Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल या पाकिस्तान के बिना होगी चैंपियंस ट्रॉफी! ICC का PCB को झटका

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल होना है। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब 100 दिन से भी कम का समय बचा है। अब तक इसका शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड चाहता है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में हो। दूसरी ओर पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की जिद है कि भारतीय टीम पाकिस्‍तान आए।

    By Jagran News Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 29 Nov 2024 11:32 PM (IST)
    Hero Image
    19 फरवरी से शुरू होनी है चैंपियंस ट्रॉफी। इमेज- एक्‍स

     पीटीआई, नई दिल्ली : आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अड़ियल रुख पर कड़ा रवैया अपनाते हुए कहा है कि वह या तो हाइब्रिड मॉडल अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे। पीसीबी ने शुक्रवार को दुबई में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की आपात बैठक में हाइब्रिड मॉडल के अनुसार प्रतियोगिता की मेजबानी करने से स्पष्ट मना कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम सहमति नहीं बनी

    आपात बैठक का उद्देश्य अगले वर्ष फरवरी-मार्च में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करना था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत के पाकिस्तान की यात्रा करने से मना करने के बावजूद पीसीबी ने एक बार फिर 'हाइब्रिड' मॉडल को खारिज कर दिया, जिसके बाद आम सहमति नहीं बन सकी।

    आईसीसी बोर्ड के अधिकतर सदस्य पाकिस्तान की स्थिति के प्रति सहानुभूति रखते थे, लेकिन पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को फिर भी वर्तमान विवाद के लिए हाइब्रिड मॉडल को एकमात्र समाधान के तौर पर स्वीकार करने की सलाह दी गई। यदि हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है, तो भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने में संयुक्त अरब अमीरात में खेलेगा।

    ब्रॉडकास्‍टर से नहीं मिलेगा पैसा

    आइसीसी बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'कोई भी प्रसारणकर्ता आईसीसी की ऐसी किसी भी प्रतियोगिता के लिए पैसा नहीं देगा जिसमें भारत शामिल न हो। पाकिस्तान इस बात को अच्छी तरह से जानता है। पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के बाद ही शनिवार को आईसीसी की बैठक होगी।'

    उन्होंने कहा, 'यदि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन एक अन्य देश में किया जा सकता है और उसमें पाकिस्तान शामिल नहीं होगा।' इससे पहले कार्यकारी बोर्ड की बैठक संक्षिप्त रही क्योंकि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद उन्हें 'हाइब्रिड मॉडल' स्वीकार नहीं है।

    शुक्रवार को हुई बैठक

    आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देश के अधिकारी और बोर्ड के सदस्य ने कहा, 'कार्यकारी बोर्ड की आज संक्षिप्त बैठक हुई। सभी पक्ष 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्राफी के सकारात्मक समाधान के लिए काम कर रहे हैं। आशा है कि बोर्ड शनिवार को फिर से बैठक करेगा और समाधान निकलने तक इसे जारी रखेगा।'

    इस बीच दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बीसीसीआई के रुख को दोहराया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब नियमित संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं और इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी।'

    शाह 1 दिसंबर को संभालेंगे पद

    नकवी ने बैठक में व्यक्तिगत रूप से भाग लिया क्योंकि वह पाकिस्तान का पक्ष रखने के लिए गुरुवार से दुबई में डटे हुए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह बैठक में ऑनलाइन सम्मिलित हुए। शाह एक दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे। हाइब्रिड मॉडल को एकमात्र समाधान के रूप में देखा जा रहा है और अगर टूर्नामेंट को स्थगित किया जाता है तो पीसीबी को 50.74 करोड़ रुपये (60 लाख डॉलर) के मेजबानी शुल्क और गेट राजस्व से हाथ धोना पड़ेगा।

    इससे पीसीबी के वार्षिक राजस्व में भी भारी कटौती हो सकती है जो लगभग 296.06 करोड़ रुपये (350 लाख डॉलर) है। अगर हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाता है तो आईसीसी को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि आधिकारिक प्रसारक जियो स्टार भी विश्व की सर्वोच्च क्रिकेट संस्था के साथ अपने हजारों करोड़ रुपये (अरबों डॉलर) के करार को लेकर बात कर सकता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 19 फरवरी से नौ मार्च के बीच ही आयोजित किया जा सकता है क्योंकि इसके बाद भाग लेने वाले देशों को अपनी-अपनी सीरीज में खेलना है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की हुई फजीहत! जानें ICC बोर्ड मेंबर्स की बैठक में ऐसा क्‍या हुआ