Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मान नहीं रहा पाकिस्तान, PCB ने BCCI के दिखाई हेकड़ी, वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से किया इनकार

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:04 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी बात कही है और बीसीसीआई पर निशान साधा है। हालांकि नकवी ने कहा ये भी कहा है कि उनका देश भारत की नकल करेगा वो जो बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के समय किया था वही करेगा।

    Hero Image
    मोहसिन नकवी ने भारत को लेकर कही बड़ी बात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि इसी साल खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए वह अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे। भारत की मेजबानी में ही ये वर्ल्ड कप खेला जाना है। नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान हायब्रिड मॉडल के जरिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा जिस तरह से भारत ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा समय में संबंध अच्छे नहीं है और इसी कारण सुरक्षा का हवाला देते हुए बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे जिसमें फाइनल भी शामिल था। अब पीसीबी भी इस राह पर चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- IPL और PSL की प्राइज मनी में जमीन-आसमान का अंतर, जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

    भारत ने भी ऐसा किया था

    भारत 29 सितंबर से 26 अक्तूबर तक महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। पाकिस्तान को सीधे एंट्री तो नहीं मिली, लेकिन उसने क्वालिफायर टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतते हुए वर्ल्ड कप में जगह बनाई।

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने नकवी के हवाले से लिखा है, "जिस तरह भारत चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान में नहीं खेला था और उसने अपने सभी मैच तटस्थ स्थान पर खेले थे, हम भी यही करेंगे। जब समझौता होता है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। भारत इस टूर्नामेंट का मेजबान है तो उसे ही कोई न्यूट्रल वेन्यू खोजना होगा।"

    इसी राह पर चलेंगे दोनों देश

    चैंपियंस ट्ऱॉफी के दौरान पाकिस्तान बीसीसीआई की बात मान नहीं रहा था। हालांकि बाद में वह हायब्रिड मॉडल पर राजी हो गया था। तभी ये तय किया गया था कि पाकिस्तान अगर मेजबान होगा तो भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा और भारत मेजबान होगा तो पाकिस्तान भी ऐसा करेगा। इसको देखते हुए अगले साल भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए भी यही नियम लागू होगा। हालांकि, इसमें श्रीलंका मेजबान है तो बहुत संभावना है पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले।

    यह भी पढ़ें- PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मारा बड़ा हाथ, जय शाह की पुरानी जगह पर लिखवाया अपना नाम