Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मारा बड़ा हाथ, जय शाह की पुरानी जगह पर लिखवाया अपना नाम

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 08:21 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को अपने देश में काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब उनके हिस्से एक बड़ी जिम्मेदारी आई है। उन्हें वो पद मिला है जो एक समय बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन जय शाह के नाम था। नकवी ने इस पद पर अब अपना नाम लिखवा लिया है।

    Hero Image
    मोहसिन नकवी ने ली जय शाह की पुरानी जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के हिस्से एक बड़ी उपलब्धि आई है। नकवी ने अपने करियर में बड़ा हाथ मारा है और वहां पहुंच गए हैं जहां एक समय बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह थे। नकवी हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की पाकिस्तान में मेजबानी के बाद लोगों के निशाने पर थे क्योंकि मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान को फाइनल मैच की मेजबानी नहीं मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब जो जिम्मेदारी नकवी के हिस्से आई है उससे पाकिस्तान में उनके कद में इजाफा हुआ है। नकवी ने जो पद हासिल किया है वो बड़ा पद है। इस पर जय शाह भी विराजमान रह चुके हैं और उनके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के शम्मी सिल्वा थे।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान क्रिकेट में फैला मातम, डेब्‍यू मैच में धाकड़ ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी का विकेट लेने वाले क्रिकेटर का हुआ इंतकाल

    नकवी बने एसीसी अध्यक्ष

    नकवी को एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया है। इस पद पर उनसे पहले शम्मी सिल्वा काबिज थे और उनसे पहले जय शाह। जय शाह यहीं से आईसीसी चैयरमैन तक पहुंचे। एसीसी की वार्षिक आम बैठक में इस बात पर मुहर लगी। नकवी दो साल तक इस पद पर रहेंगे।

    एसीसी की तरफ से जारी बयान में लिखा गया है, "एसीसी के फैसले को मानते हुए पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर बोर्ड कीअध्यक्षता एसएलसी से अपने हाथों में ले ली है जो तुरंत प्रभाव से लागू होगी। एशिया में क्रिकेट के प्रचार-प्रसार में पाकिस्तान बाकी देशों का नेतृत्व करेगा।"

    नकवी के सामने चुनौती

    नकवी के सामने चुनौती कम नहीं है। उनके सामने सबसे बड़ा सवाल सितंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले एशिया कप को अच्छे से आयोजित करना है। हालांकि,भारत और पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए ये एशिया कप किसी तटस्थ देश में हो सकता है। इसी कारण टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान नहीं गई थी और उसने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे जिसमें फाइनल भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- NZ vs PAK: पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले लगा करारा झटका, स्‍टार खिलाड़ी हुआ बाहर