Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान क्रिकेट में फैला मातम, डेब्‍यू मैच में धाकड़ ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी का विकेट लेने वाले क्रिकेटर का हुआ इंतकाल

    Farooq Hameed demise पाकिस्‍तान क्रिकेट में गुरुवार को मातम पसर गया। पूर्व तेज गेंदबाज फारूक हमीद का 80 की उम्र में इंतकाल हो गया। फारूक हमीद ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था और इयान चैपल का विकेट लिया था। पाकिस्‍तानी क्रिकेटर का घरेलू करियर शानदार रहा। क्रिकेट जगत ने फारूक हमीद के इंतकाल पर दुख जाहिर किया।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Thu, 03 Apr 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    फारूक हमीद का 80 की उम्र में इंतकाल हुआ

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर फारूक हमीद का गुरुवार यानी 3 अप्रैल को 80 की उम्र में इंतकाल हो गया। पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने एक टेस्‍ट मैच खेला और कैप नंबर-48 हासिल की। उन्‍होंने 1964 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने पहले मैच में पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान इयान चैपल का विकेट लिया था, जिन्‍होंने उसी मैच में डेब्‍यू किया था। फारूक हमीद का घरेलू करियर भी शानदार रहा है।

    हमीद का घरेलू करियर

    फारूक हमीद ने 1961-62 से 1960-70 के बीच 43 प्रथम श्रेणी मैच खेले। इस दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 25.21 की औसत से 111 विकेट झटके। इसमें तीन बार एक पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लेना शामिल हैं।

    पूर्व खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन वेलिंगटन के खिलाफ 1964-65 सीजन में आया, जहां उन्‍होंने लगातार एक पारी में गेंदबाजी और 16 रन देकर सात विकेट झटके। विरोधी टीम केवल 53 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन

    हमीद को मिले सीमित मौके

    लाहौर में जन्‍में क्रिकेटर 1963 में पाकिस्‍तान ईगल्‍स स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा भी थे, जिसने इंग्‍लैंड का दौरा किया था। हमीद ने 1963-64 में कॉमनवेल्‍थ एकादश के खिलाफ दो मैचों में पाकिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया था।

    इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर अल्‍फ ग्रोवर ने हमीद को अच्‍छा तेज गेंदबाज बताया, लेकिन उनकी सटीकता की कमी पर प्रकाश डाला था। हमीद को बेहतरीन क्षमता होने के बावजूद सीमित मौके मिले और 1969-70 में उन्‍होंने संन्‍यास लिया।

    हमीद के परिवार का योगदान

    फारूक हमीद घरेलू क्रिकेट में पाकिस्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय एयरलाइन्‍स के लिए खेले हैं। 1967-68 सीजन में पेशावर के खिलाफ उन्‍होंने दो बार पारी में पांच विकेट (30/5 और 20/5) लिए। फारूक के भाई खालिद अजीज भी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और टेस्‍ट अंपायर रहे हैं।

    हमीद की बहन ने 1978 में पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट एसोसिएशन को स्‍थापित करने में अहम भूमिका निभाई और पहली सचिव बनकर अपनी सेवाएं दी। क्रिकेट जगत ने फारूक हमीद के इंतकाल पर दुख जाहिर किया। उन्‍हें शैलीपूर्वक गेंदबाज के रूप में याद किया गया, जिनका करियर अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर कम रहा, लेकिन पाकिस्‍तान क्रिकेट इतिहास में वह प्रभाव छोड़कर गए।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, मुंबई के क्रिकेटर का हुआ निधन