Move to Jagran APP

Sachin video: 'सचिन, सचिन' के नारे से गूंजा आसमान, फ्लाइट में यात्रियों ने किया तेंदुलकर का कुछ ऐसे स्वागत

दरअसल हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें फैंस सचिन सचिन के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सचिन फ्लाइट के गेट से एंट्री ले रहे हैं उसी समय फैंस उनके नाम के नारे लागने लगते हैं। प्यार और सम्मान देखकर सचिन ने लोगों को धन्यवाद दिया और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Wed, 21 Feb 2024 12:18 PM (IST)Updated: Wed, 21 Feb 2024 12:18 PM (IST)
सचिन तेंदुलकर की फ्लाइट का वीडियो हुआ वायरल। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पिछले 30 सालों में जब क्रिकेट के मैदान पर सचिन, सचिन नाम की गूंज सुनाई देती थी। सचिन तेंदुलकर के मैदान पर कदम रखते ही पूरे जोश के साथ उनका स्वागत करते थे। हर तरफ उन्हीं के नाम की गूंज सुनाई देती थी। हालांकि एक बार ऐसा फिर हुआ। जब क्रिकेट के भगवान सचिन ने एक फ्लाइट के गेट से एंट्री ली।

loksabha election banner

दरअसल, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फैंस सचिन, सचिन के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सचिन फ्लाइट के गेट से एंट्री ले रहे हैं, उसी समय फैंस उनके नाम के नारे लागने लगते हैं। प्यार और सम्मान देखकर सचिन ने लोगों को धन्यवाद दिया और हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। सचिन के संन्यास लेने के वर्षों बाद भी इस घटना ने क्रिकेट फैंस की यादों को ताज कर दिया।

हाल ही में किया था कश्मीर का दौरा

गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में पहली बार कश्मीर का दौरा किया और प्रकृति की गोद में कुछ वक्त बिताया था। वह अपने परिवार के साथ वहां गए थे। वहां सचिन ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर चारसू में एक बल्ला बनाने वाली फैक्ट्री में रूके और श्रमिकों से बात की थी। तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर परिवार के साथ इस यात्रा का एक वीडियो शेयर किया था।

यह भी पढ़ें- Ind Vs Eng Test: रांची में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की पलटन ने बनाई ये रणनीति, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा

ऐस रहा है सचिन का क्रिकेट करियर

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 34, 327 रन बनाए हैं। इस दौरान कुल 664 मैच जिसमें 200 टेस्ट मैच और 463 वनडे और एक टी20 मैच शामिल है। तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने शतकों का शतक लगाया है। सचिन ने 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक जमाया है।

यह भी पढे़ें- Virat Kohli और Anushka Sharma ने अपने बेटे का नाम रखा है 'अकाय', जानें इसका अर्थ क्‍या है


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.