Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli और Anushka Sharma ने अपने बेटे का नाम रखा है 'अकाय', जानें इसका अर्थ क्‍या है

    Updated: Wed, 21 Feb 2024 11:35 AM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। विराट की पत्‍नी बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा ने बेटे को जन्‍म दिया है। दोनों सेलिब्रिटीज ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट के जरिये यह खुशखबरी दुनिया से शेयर की। विराट-अनुष्‍का ने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है। विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने इस समय अपनी निजता का सम्‍मान करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा दूसरी बार पिता-माता बने

    जेएनएन, नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने पुत्र को जन्म दिया, जिसका नाम अकाय रखा है। अकाय का अर्थ जिसका शरीर नहीं है।

    आप्टे कोश के अनुसार, यह परम ब्रह्म का नाम है क्योंकि उनका कोई शरीर नहीं है। वहीं, शिव सहस्त्रनाम लिंग पुराण के अनुसार 'अकाय' भगवान शिव का भी एक नाम है। विराट ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट ने एक पोस्ट में कहा, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बेटे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया। हम जीवन के इस खूबसूरत समय में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।

    View this post on Instagram

    A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

    विराट की इस इंस्टा पोस्ट को 82 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वहीं, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, नेहा धूपिया समेत कई क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों ने पुत्र के जन्म पर विराट-अनुष्का को बधाई दी।

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli और Anushka Sharma दूसरी बार बने माता-पिता, वामिका के छोटे भाई का जानें नाम

    यह भी पढ़ें: रांची में इंग्लैंड के खिलाफ रोहित की पलटन ने बनाई ये रणनीति, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा