3 बदलाव के बाद भी शुभमन गिल से हो गई बड़ी गलती! प्लेइंग 11 में एक प्लेयर को नहीं दी जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का कहना है कि भारत को इस मैच में चार अटैकिंग गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए था न कि अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ। बल्लेबाज ऑलराउंडर का प्राथमिकता देने के कारण कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में जगह नहीं बन पा रही है। कुलदीप को सीरीज में अब तक मौका नहीं मिला है।

खेल संवाददाता, नई दिल्ली : भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल का कहना है कि भारत को इस मैच में चार अटैकिंग गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए था न कि अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ। बल्लेबाज ऑलराउंडर का प्राथमिकता देने के कारण कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की टीम में जगह नहीं बन पा रही है।
जियो हॉटस्टार एक्सपर्ट के रूप में पार्थिव ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि भारतीय टीम को कुलदीप यादव को खिलना चाहिए था। टीम प्रबंधन एक अतिरिक्त बल्लेबाज को प्राथमिकता दे रहा है, इसी वजह से कुलदीप को मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन मेरी राय में भारत को चार अटैकिंग गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए। कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनर मैच बदलने की काबिलियत रखते हैं।
वहीं पार्थिव ने लॉर्ड्स में कप्तान शुभमन गिल के रवैये का बचाव करते हुए कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज 90 सेकेंड की देरी से आए। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में अक्सर टीमें खेल भावना का इस्तेमाल अपनी सुविधानुसार करती हैं। इसलिए गिल का रवैया बिल्कुल भी गलत नहीं था। यह जानबूझकर किया गया प्रयास था और गिल का इंग्लिश मीडिया से ये पूछना बिल्कुल गलत नहीं है।
गिल की कप्तानी पर पार्थिव ने कहा कि यह उनके लिए नया है और वह और बेहतर हो रहे हैं। गुजरात टाइटंस के साथ मैंने उन्हें देखा है, वह बहुत दृढ़ रहे हैं। वह अपनी योजनाओं को लेकर बहुत स्पष्ट हैं और मुझे भरोसा है कि समय के साथ उनकी कप्तानी में भी बहुत सुधार होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।