Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant की फाइटिंग पारी, लड़खड़ाते कदमों से रिकॉर्ड बुक को हिलाया, बनाए 3 अहम कीर्तिमान

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 07:04 PM (IST)

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन रिटायर हर्ट होने भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद भी दूसरे दिन बल्‍लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्‍होंने इतिहास रच दिया। चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में पंत ने एका-दो नहीं बल्कि 3 रिकॉर्ड पर कब्‍जा जमाया। पंत ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की। साथ ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    ऋषभ पंत ने लगाए 2 सिक्‍स। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के पहले दिन 37 के स्‍कोर पर रिटायर हर्ट होने भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद भी दूसरे दिन बल्‍लेबाजी करने आए। इस दौरान उन्‍होंने लड़खड़ाते कदमों से इतिहास रच दिया। चौथे टेस्‍ट की पहली पारी में पंत ने एक नहीं बल्कि 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए। पंत ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंत ने बनाए 54 रन

    ऋषभ पंत ने पहली पारी में 69 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 72.00 की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और 75 गेंदों पर 54 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 3 चौके और 2 छक्‍के लगाए। इसके साथ ही वह टेस्‍ट में संयुक्‍त रूप से सबसे ज्‍यादा सिक्‍स लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है।

    पंत और सहवाग ने टेस्‍ट क्रिकेट में 90-90 सिक्‍स लगाए हैं। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। हिटमैन के बल्‍ले से 88 छक्‍के निकले थे। सूची में चौथे नंबर पर पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और 5वें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। चौथे टेस्‍ट की दूसरी पारी में पंत आसानी से सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

    टेस्ट मैचों में भारत के लिए सर्वाधिक सिक्‍स

    • 90 - ऋषभ पंत
    • 90 - वीरेंद्र सहवाग
    • 88 - रोहित शर्मा
    • 78 - एमएस धोनी
    • 74 - रवींद्र जडेजा

    इंग्लैंड में एक विकेटकीपर द्वारा एक सीरीज में सर्वाधिक टेस्ट रन

    • 479*: ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड, 2025
    • 464: एलेक स्टीवर्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1998
    • 415*: जेमी स्मिथ बनाम भारत, 2025
    • 387: जॉनी बेयरस्टो बनाम श्रीलंका, 2016

    WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

    • 2730 रन: ऋषभ पंत (67 पारी)
    • 2716 रन: रोहित शर्मा (69 पारी)
    • 2617 रन: विराट कोहली (79 पारी)
    • 2512 रन: शुभमन गिल (66 पारी)
    • 2232 रन: रवींद्र जडेजा (65 पारी)

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैनचेस्‍टर में 'लॉर्ड' ने फेरा ऋषभ पंत के सिर पर हाथ! जुनून और जज्बे को किया सलाम

    यह भी पढ़ें- पथराई आंखों से Rishabh Pant की जांबाजी देख रहा था इंग्‍लैंड, पीड़ा ऐसी कि फूट पड़े बादल; रोहित का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड टूटा