PAK vs NZ: कब सुधरेगा पाकिस्तान! न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में कर डाली बड़ी गलतियां, ये खिलाड़ी बना विलेन
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। कराची के नेशनल स्टेडियम में मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को सधी हुई शरुआत मिली। हालांकि अंत में टीम ने 50 ओवर में 320 रन बना दिए। पाकिस्तानी प्लेयर ने मैच में एक बड़ी गलती कर दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ओपनिंग मैच में मेजबान पाकिस्तान की टक्कर न्यूजीलैंड से हो रही है। कराची के नेशनल स्टेडियम में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को सधी हुई शरुआत मिली। हालांकि, न्यूजीलैंड टीम नियमित अंतराल में विकेट भी खोती रही। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए।
पाकिस्तान की पुरानी कमजोरी उजागर
फील्डिंग के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान की पुरानी कमजोरी उजागर हुई। मैन इन ग्रीन ने कई कैच छोड़े। इस दौरान सलमान अली आगा ने 2 कैच छोड़ दिए। न्यूजीलैंड की पारी का 34वां ओवर हारिस रऊफ ने किया। ओवर की दूसरी गेंद पर टॉम लाथम ने पुल शॉट लगाया। सलमान अली आगा मिडविकेट पर तैनात थे। उन्होंने हवा में छलांग लगाई और बाएं हाथ से कैच लपकने का प्रयास किया।
हालांकि, वह कैच लेने में नाकाम रहे। इसी गेंद पर नॉनस्ट्राइकर तैनात विल यंग रन आउट होने से बच गए। पाकिस्तान ने एक ही गेंद पर विकेट के 2 मौके गंवा दिए। 37वां ओवर शाहीन शाह अफरीदी ने किया। ओवर की आखिरी गेंद पर टॉम लाथम का कैच सलमान अली आगा ने छोड़ दिया। टॉम लाथम ने लगातार मिले जीवनदान का फायदा उठाया और वह बड़ी पारी खेलने में सफल रहे।
Pakistan are set a target of 321 in the opening match of ICC #ChampionsTrophy 🎯#PAKvNZ | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/zZQcdVuU4B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 19, 2025
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 रन बनाए। विल यंग और टॉम लाथम ने शतक लगाया। यंग ने 113 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं लाथम 104 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 39 गेंदों पर 61 रन जड़ दिए। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट चटकाए उनके अलावा अबरार अहमद के खाते में 1 विकेट आया।
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: फालतू का हौवा, 29 साल बाद मिली ICC इवेंट की मेजबानी, अपने ही घर पर दर्शकों के लिए तरसा पाकिस्तान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।