Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ICC ने की अफगानिस्तान पर हमले की आलोचना तो भड़क गया पाकिस्तान, आतंकवाद का रोया रोना और पक्षपात का लगाया आरोप

    Updated: Sun, 19 Oct 2025 03:47 PM (IST)

    हाल ही में पाकिस्तान द्वारा हमले में मारे गए अफगानिस्तानी क्रिकेटरों के समथर्न में आईसीसी का बोलना पाकिस्तान को रास नहीं आया है और उसने पक्षपात के आरोप लगा दिए हैं। 

    Hero Image

    पाकिस्तानी हमले में मारे गए अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के फेडरल मिनिस्टर अता तरार ने आईसीसी पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और पक्षपात करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने ऐसा आईसीसी द्वारा अफगानिस्तान पर हुए हमले में मारे गए तीन युवा क्रिकेटरों के बाद क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के रिएक्शन को लेकर कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटर मारे गए थे और उनकी मौत पर आईसीसी ने शोक व्यक्त किया था। बीसीसीआई ने भी इस हमले की निंदा की थी और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ खेली जाने वाली ट्राई सीरीज में से नाम वापस ले लिया था।

    पाकिस्तान हो गया आग बबूला

    पाकिस्तान को आईसीसी और बीसीसीआई का अफगानिस्तानी क्रिकेटरों की मौत के संबंध में बोलना पसंद नहीं आया और उसने खुद विक्टिम कार्ड खेल कहा कि वह खुद सालों से आतंकवाद का शिकार है। तरार ने रविवार को एक बयान में कहा, "हम आईसीसी द्वारा दिए गए बयान की खारिज करते हैं जो ये बताता है कि अफगानिस्तान के क्रिकेटर पाकिस्तान द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए। आईसीसी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा किए गए दावे को वैरिफाई किए बिना आरोप लगा रहा है और दावा कर रहा है कि हमला पाकिस्तान ने किया।"

    अता ने कहा कि उनका देश खुद सालों से आतंकवाद से पीड़ित है। उन्होंने कहा, "ये हैरान करने वाला है कि आईसीसी द्वारा जारी किए गए बयान के बाद आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी वही बातें कहीं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हीं शब्दों का अनुसरण किया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिना किसी सबूत के बयान दिया है।"

    आईसीसी ने किया पक्षपात

    अता तरार ने कहा कि आईसीसी ने जो किया वो बताता है कि वह पाकिस्तान को लेकर पक्षपात कर रहा है। उन्होंने लिखा, "इसने आईसीसी की स्वतंत्रता और उसकी पक्षपाती सोच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंटरनेशनल बॉडी को बिना वैरिफाई किए दावे नहीं करने चाहिए।"

    यह भी पढ़ें- PSL में हिस्सा नहीं लेंगे राशिद खान! पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का सोशल मीडिया पर इस तरह से किया इजहार

    यह भी पढ़ें- BCCI ने अफगान क्रिकेटरों की मौत पर जताया दुख, पाकिस्तान को इशारों में दे डाली चेतावनी