Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs PAK: 29 साल के बल्‍लेबाज ने जड़ा अपना पहला वनडे शतक, जानिए क्यों ट्रोल होने लगे बाबर आजम

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 06:56 PM (IST)

    पाकिस्‍तान के 29 साल के बल्‍लेबाज कामरान गुलाम ने गुरुवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपने करियर का पहला वनडे शतक जमाया। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से 103 रन बनाए। कामरान गुलाम की सेंचुरी का खामियाजा बाबर आजम को भुगतना पड़ा जिनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई।

    Hero Image
    कामरान गुलाम ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के 29 साल के बल्‍लेबाज कामरान गुलाम ने गुरुवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। बुलावायो में खेले जा रहे तीसरे वनडे में गुलाम ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्‍के की मदद से 103 रन बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कामरान गुलाम को बाबर आजम के रिप्‍लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया और यही वजह रही कि जब उनका शतक पूरा हुआ तो पूर्व कप्‍तान की सोशल मीडिया पर किरकिरी होने लगी। जी हां, कामरान गुलाम ने अपना पहला वनडे सैकड़ा पूरा किया तो सोशल मीडिया पर बाबर आजम ट्रोल हुए।

    गुलाम के लिए शतक खास

    बता दें कि कामरान गुलाम ने पिछले ही महीने अपने टेस्‍ट करियर का पहला शतक जमाया था। इसके बाद गुलाम ने गुरुवार को अपना पहला वनडे शतक ठोककर फैंस की वाहवाही लूटी है। कामरान गुलाम को पाकिस्‍तान क्रिकेट का भविष्‍य माना जा रहा है। पता हो कि गुलाम ने 96वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया था।

    यह भी पढ़ें: 'हमें ये काबूल नहीं कि भारत...', PCB ने BCCI को फिर उकसाया; Champions Trophy विवाद पर दिया बड़ा बयान

    बाबर आजम की लगी क्‍लास

    गुलाम के शतक के कारण क्रिकेट फैंस के निशाने पर बाबर आजम आ गए हैं। बाबर आजम पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने बाबर आजम को जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने बाबर आजम का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'करियर पर संकट आ गया है।' वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब किंग नहीं गुलाम चलेंगे।'

    एक यूजर ने कामरान गुलाम के दोनों अंतरराष्‍ट्रीय शतकों की तारीख का उल्‍लेख करते हुए लिखा, 'कामरान गुलाम- पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी की नई रीढ़ की हड्डी।' एक यूजर ने मजेदार वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'बाबर आजम ने कामरान गुलाम को नंबर-3 पर शतक जड़ते हुए देखा।'

    पाकिस्‍तान ने बनाया विशाल स्‍कोर

    बता दें कि कामरान गुलाम ने नंबर-3 पर आकर पाकिस्‍तान के लिए अपना पहला वनडे शतक ठोका। उनकी शानदार पारी के दम पर पाकिस्‍तान ने जिंबाब्‍वे के खिलाफ तीसरे वनडे में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए। पाकिस्‍तान के लिए ओपनर अब्‍दुल्‍लाह शफीक (50) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने बचाई अपनी लाज, दूसरे वनडे में 10 विकेट से दर्ज की जीत; सैम अयूब ने जड़ा शतक