ZIM vs PAK: 29 साल के बल्लेबाज ने जड़ा अपना पहला वनडे शतक, जानिए क्यों ट्रोल होने लगे बाबर आजम
पाकिस्तान के 29 साल के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने गुरुवार को जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपने करियर का पहला वनडे शतक जमाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 103 रन बनाए। कामरान गुलाम की सेंचुरी का खामियाजा बाबर आजम को भुगतना पड़ा जिनकी सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हुई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के 29 साल के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने गुरुवार को जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। बुलावायो में खेले जा रहे तीसरे वनडे में गुलाम ने 99 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 103 रन बनाए।
कामरान गुलाम को बाबर आजम के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया और यही वजह रही कि जब उनका शतक पूरा हुआ तो पूर्व कप्तान की सोशल मीडिया पर किरकिरी होने लगी। जी हां, कामरान गुलाम ने अपना पहला वनडे सैकड़ा पूरा किया तो सोशल मीडिया पर बाबर आजम ट्रोल हुए।
गुलाम के लिए शतक खास
बता दें कि कामरान गुलाम ने पिछले ही महीने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया था। इसके बाद गुलाम ने गुरुवार को अपना पहला वनडे शतक ठोककर फैंस की वाहवाही लूटी है। कामरान गुलाम को पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। पता हो कि गुलाम ने 96वीं गेंद पर अपना शतक पूरा किया था।
यह भी पढ़ें: 'हमें ये काबूल नहीं कि भारत...', PCB ने BCCI को फिर उकसाया; Champions Trophy विवाद पर दिया बड़ा बयान
बाबर आजम की लगी क्लास
गुलाम के शतक के कारण क्रिकेट फैंस के निशाने पर बाबर आजम आ गए हैं। बाबर आजम पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने बाबर आजम को जमकर ट्रोल किया है। एक यूजर ने बाबर आजम का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'करियर पर संकट आ गया है।' वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया, 'अब किंग नहीं गुलाम चलेंगे।'
within 1 month Kamran Ghulam has scored centuries in both Tests and ODIs while batting at Babar Azam's position. #ZIMvPAK #PAKvsZIM pic.twitter.com/8GzvTmtci6
— Hum Binod (@BinodnotVinod) November 28, 2024
Ab king nahi Ghulam chalenge. #KamranGhulam #Ghulam #King #PAKvsENG #CricketTwitter pic.twitter.com/Z1ZShVmBGu
— Wasay Habib (@wwasay) October 18, 2024
एक यूजर ने कामरान गुलाम के दोनों अंतरराष्ट्रीय शतकों की तारीख का उल्लेख करते हुए लिखा, 'कामरान गुलाम- पाकिस्तान की बल्लेबाजी की नई रीढ़ की हड्डी।' एक यूजर ने मजेदार वीडियो क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'बाबर आजम ने कामरान गुलाम को नंबर-3 पर शतक जड़ते हुए देखा।'
October 15th - Maiden Test Hundred.
November 29th - Maiden ODI Hundred.
Kamran Ghulam - The new backbone of Pakistan's batting. pic.twitter.com/Xg8bF6s9Qd
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) November 28, 2024
Babar Azam watching Kamran Ghulam score a century at no 3 against Mighty Zimbabwe!!#PakistanCricket #PAKvsZIM #babarazam pic.twitter.com/WA7iYMp49U
— Tech-Knight (@cric_voice27) November 28, 2024
पाकिस्तान ने बनाया विशाल स्कोर
बता दें कि कामरान गुलाम ने नंबर-3 पर आकर पाकिस्तान के लिए अपना पहला वनडे शतक ठोका। उनकी शानदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए ओपनर अब्दुल्लाह शफीक (50) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।