Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमें ये काबूल नहीं कि भारत...', PCB ने BCCI को फिर उकसाया; Champions Trophy विवाद पर दिया बड़ा बयान

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर के जद्दाफ स्टेडियम में तैयारियों का जायिका लेने के लिए पहुंचे पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेजबानी को लेकर बात कही। उन्होंने कहा कि मैं वह सभी कुछ करूंगा जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेस्ट हो। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम ऐसा करेगी तो पाकिस्तान भी भविष्य में टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगा।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 28 Nov 2024 05:10 PM (IST)
    Hero Image
    Champions Trophy के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं आने पर PCB अध्यक्ष Mohsin Naqvi का बयान

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PCB Chief Mohsin Naqvi: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) का कहना है कि भारत का पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेलना अस्वीकार्य है। नकवी ने कहा कि भारत को राजनीतिक मतभेदों के बावजूद विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के भारत में खेलने जाने के सम्मान का सम्मान करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम ऐसा करेगी तो पाकिस्तान भी भविष्य में टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं जाएगा। यह सभी विवाद चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर हो रहा है। बता दें कि अगल साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसके लिए मेजबानी देश का ऑफिशियल एलान नहीं हुआ हैं।

    Champions Trophy के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं आने पर PCB अध्यक्ष Mohsin Naqvi का बयान

    दरअसल, पाकिस्तान की टीम साल 2016 टी20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप में टूर्नामेंट खेलने भारत आ चुकी है, लेकिन करीब 15 सालों से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए लाहौर के जद्दाफ स्टेडियम में तैयारियों का जायिका लेने के लिए पहुंचे पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेजबानी को लेकर बात कही।

    उन्होंने कहा कि मैं वह सभी कुछ करूंगा जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेस्ट हो। नकवी ने साथ ही कहा कि वह आईसीसी के साथ इस मामले में बातचीत कर रहे हैं और पीसीबी ने ये साफ कह दिया है कि पूरा टूर्नामेंट वह पाकिस्तान में ही चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें: Pakistan के बदतर हालात! Champions Trophy विवाद के बीच शुरू हुआ नया बवाल; श्रीलंकाई टीम बीच दौरे से लौट गई घर

    वह यहां नहीं आए तो हम भी नहीं जाएंगे भारत- मोहसिन नकवी

    मोहिसन ने आगे कहा कि मैं वादा करता हूं कि मुझसे जो कुछ होगा में पाकिस्तान क्रिकेट के लिए वह करूंगा। मैं लगातार आईसीसी चैयरमैन के साथ टच में हूं और मेरी टीम भी उनसे लगातार वार्तालाप कर रही है। हम क्लियर कहते हैं कि यह स्वीकार नहीं किया जाएगा कि हम भारत में क्रिकेट खेलने जाए और वहां पाकिस्तान में क्रिकेट ना खेले। जो कुछ भी होगा वह बराबर होगा। हमने आईसीसी को पहले ही क्लियर कर दिया है और अब आगे क्या होता है ये आपको बताते रहेंगे।

    बता दें कि नकवी ने कंफर्म किया कि उन्हें बीसीसीआई से कोई लिखित पत्र नहीं मिला है, जिसमें ये लिखा हो कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी होगा हम चाहते हैं कि उससे पाकिस्तान के लिए अच्छा नतीजा सामने आए और लोग इसे स्वीकार करें।मैं फिर से कहता हूं कि कि मुझे यकीन है आप समझ गए होंगे कि ये पॉसिबल नहीं कि पाकिस्तानी टीम भारत में खेले और वह यहां ना आए।

    Champions Trophy के फाइनल शेड्यूल पर जल्द लिया जा सकता है फैसला

    आईसीसी ने 29 नवंबर एक बोर्ड मीटिंग फिक्स की है, जिसमें वह चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल शेडयूल को लेकर होगी। ऐसे में उम्मीद कि जा रही है कि सभी को जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी और फाइनल तारीख मिल जाएगी।