Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs ZIM: अब तो जिमबाबर भी नहीं कह सकते... जिम्बाब्वे के खिलाफ बाबर आजम नहीं खोल पाए खाते, जमकर हो रही है बेइज्जती

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 09:31 PM (IST)

    बाबर आजम जिम्बाब्वे के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए और आउट हो गए। ये हाल तब है जब हाल ही में वनडे सीरीज में अच्छी फॉर्म हासिल करने के बाद टी20 खेलने आए हैं, लेकिन पहले ही मैच में आउट ऑफ फॉर्म हो गए। 

    Hero Image

    बाबर आजम जिम्बाब्वे के सामने हुए फेल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिमबाबर... ये नाम पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम के साथ जुड़ता है। सोशल मीडिया पर और पाकिस्तान में भी फैंस बाबर को इसी नाम से बुलाते हैं। ये इसलिए है क्योंकि बहुत से लोग मानते हैं कि बाबर आजम का बल्ला जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ ज्यादा चलता है और बड़े मैचों में वह फेल हो जाते है। लेकिन अब तो बाबर जिम्बाब्वे के सामने भी फेल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     आज से पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच ट्राईसीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच रावलपिंडी में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच हुआ जिसमें बाबर आजम बुरी तरह से फेल हो गए। इसके बाद बाबर आजम की सोशल मीडिया पर खिंचाई भी हो रही है।

    खाता तक नहीं खोल सके बाबर

     बाबर इस मैच में खाता तक नहीं खोल सके। तीन गेंदें खेलने के बाद वह बिना रन बनाए आउट हो गए। उन्हें ब्राडइवांस ने एलबीडब्ल्यू किया। बाबर के रूप में पाकिस्तान ने अपना दूसरा विकेट खोया। उसका पहला विकेट भी 27 के कुल स्कोर पर गिरा था और दूसरा भी। पहले विकेट के रूप में साहिबजादाफरहान आउट हुए तो दूसरे विकेट के रूप में बाबर। फरहान ने तो 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए।

     जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए हैं। उसके लिए ब्रायनबेनेट ने 49 रनों की पारी खेली। उन्होंने 36 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से ये रन बनाए। टीमारुमानी ने 22 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा 24 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाने में सफल रहे।

    वनडे सीरीज में चमके बाबर

     पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडेसीरीज जीतकर आ रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3-0 से मात दी। बाबर आजम सीरीज में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उनका ये शतक काफी दिनों बाद आया था। बाबर ने तीन मैचों में 165 रन बनाए थे। टी20 सीरीज में भी उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन पहले मैच में बाबर फेल हो गए। 

    यह भी पढ़ें- PAK vs SL: बाबर आजम ने की बदतमीजी तो आईसीसी ने लगाई लताड़, अब देना पड़ेगा मोटा जुर्माना

    यह भी पढ़ें- PAK vs SL: पाकिस्‍तान के हाथों क्‍लीन स्‍वीप झेलकर शर्मसार हुआ श्रीलंका, मेजबान की जीत में चमके 3 खिलाड़ी