PAK Vs Oman Live Streaming: टीवी पर कौन-सा चैनल नंबर और फोन पर कौन-सा ऐप, ऐसे देखें पाकिस्तान-ओमान का लाइव मैच
PAK vs OMAN Live पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज ओमान के खिलाफ 12 सितंबर को दुबई में करेगी। पहली बार एशिया कप खेल रही ओमान के लिए यह मैच आसान नहीं होगा। टी20 ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की नजरें एशिया कप में विजयी शुरुआत करने पर होंगी। ये मैच कहां और कैसे फैंस लाइव देख सकते हैं आइए जानते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। PAK vs Oman Live Streaming in India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में अपने अभियान का आगाज 12 सितंबर यानी शुक्रवार से करेगी। पाकिस्तान का पहला मुकाबला ओमान की टीम से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। ओमान की टीम पहली बार एशिया कप खेलने उतरेगी।
ऐसे में उनके लिए ओपनर मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। वहीं, भारत के खिलाफ हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के पास अपनी तैयारियों को परखने का मौका है।
हाल ही में पाकिस्तान की टीम का टी20 ट्राई सीरीज में कमाल का परफॉर्मेंस रहा, जहां उन्होंने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज जीती। जहां अब पाकिस्तान की नजरें एशिया कप में भी विजयी आगाज करने पर होगी। ऐसे में जानते हैं पाकिस्तान-ओमान के बीच एशिया कप 2025 का मैच फैंस कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
PAK vs Oman Live Streaming की डिटेल्स
कब खेला जाएगा पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप का मुकाबला?
पाकिस्तान और ओमान (Pakistan vs Oman Asia Cup 2025) के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मैच 12 सितंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और ओमान के बीच मैच?
पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला?
पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मैच (Where to Watch PAK vs Oman Live) रात 8 बजे से शुरू होगा, जिससे आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे टॉस होगा।
कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और ओमान का मैच?
एशिया कप 2024 का चौथा मैच पाकिस्तान और ओमान के बीच होना है। ये मैच फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देख सकते हैं, जबकि फोन पर फैंस ये सोनी लिव ऐप पर लाइव देख सकते हैं।
PAK vs Oman: दोनों टीमों का स्क्वॉड
पाकिस्तान: सलमान अली आग़ा (कप्तान), फखर जमां, हसन नवाज, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन अली, सलमान मिर्ज़ा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर।
ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: Shubman Gill का ‘2 शब्द’ वाला पोस्ट वायरल, IND vs PAK क्लैश से पहले मची हलचल
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: क्या रद होगा भारत-पाकिस्तान मैच? महामुकाबले से पहले 4 छात्रों ने कर दिया यह काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।