Asia Cup 2025: Shubman Gill का ‘2 शब्द’ वाला पोस्ट वायरल, IND vs PAK क्लैश से पहले मची हलचल
Asia Cup IND vs PAK एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए जिससे यूएई 57 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाए। इस मैच के बाद शुभमन गिल ने दो शब्दों का पोस्ट किया जिससे हलचल मच गई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shubman Gill IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2025 की शुरुआत जीत के साथ की। 10 सितंबर को खेले गए मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाज दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी कर 4 विकेट लिए। उनके आगे यूएई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए।
इस मैच के खत्म होने के बाद उपकप्तान शुभमन गिल ने एक्स पर सिर्फ दो शब्द लिखें, जिससे ये माना जा रहा है कि उन्होंने 14 सितंबर को खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान को चेतावनी दे दी है।
IND vs UAE: भारत ने यूएई को बुरी तरह हराया
दरअसल, भारत बनाम यूएई (IND vs UAE Asia Cup 2025) के बीच खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए कप्तान मोहम्मद वसीम (19 रन) और आलीशान शराफू (22 रन) ने पावरप्ले में 41 रन जोड़े, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने शराफु को शानदार यॉर्कर पर आउट किया और इसके बाद मैच पूरी तरह भारत की तरफ झुक गया।
कुलदीप ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर यूएई के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी और फिर दुबे ने लगातार तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इस तरह यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत आक्रामक शुरुआत की। ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा और सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन बना दिए। उनकी पारी में तीन छक्के और दो चौके शामिल थे।
हालांकि, वे जल्द आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने मैच खत्म कर दिया। गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे और जीत दिलाने वाला चौका भी उन्हीं के बल्ले से आया, जबकि सूर्या ने नाबाद 7 रन की पारी खेली।
भारत ने यह लक्ष्य सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। यह भारत की सबसे बड़ी जीतों में से एक मानी जा रही है। सिर्फ 27 गेंदों में ही भारत ने लक्ष्य हासिल किया।
Shubman Gill का पोस्ट वायरल
भारत-यूएई मैच खत्म होने के बाद भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gilll) ने एक्स पर सिर्फ दो शब्द लिखे, 'स्टेप वन' यानी भारत ने टूर्नामेंट की ओर पहला कदम जीत के साथ बढ़ा दिया है। अब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को खेला जाना है।
यह भी पढ़ें- IND vs UAE: सिर्फ 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल करके भारत ने रचा इतिहास, दर्ज की T20I की सबसे बड़ी जीत
यह भी पढ़ें- Ind vs Uae: Kuldeep Yadav को 7 साल बाद मिला इनाम, यूएई को रौंदकर 'चाइनामैन' ने किसे दिया क्रेडिट
Step one 🇮🇳🩵 pic.twitter.com/fTSipWoZZP
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 10, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।