Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Uae: Kuldeep Yadav को 7 साल बाद मिला इनाम, यूएई को रौंदकर 'चाइनामैन' ने किसे दिया क्रेडिट

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:31 AM (IST)

    Kuldeep Yadav POTM Award सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। कुलदीप यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। 7 साल बाद उन्हें टी20 इंटरनेशनल में यह अवॉर्ड मिला है।

    Hero Image
    Kuldeep Yadav को 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kuldeep Yadav Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में विजयी शुरुआत की। यूएई (IND vs UAE) के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट के बड़े अंतर से बड़ी जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मैच में भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने खूब महफिल लूटी। उन्होंने सिर्फ 2.1 ओवर की गेंदबाजी में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।

    एक ओवर में तो चाइनामैन कुलदीप ने 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे कुलदीप ने ना सिर्फ मैच को यादगार बनाया, बल्कि उन्होंने 7 साल के बाद एक बड़ा इनाम भी हासिल किया।

    Kuldeep Yadav को 7 साल बाद मिला POTM अवॉर्ड

    दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Player of the Match Award) ने एशिया कप 2025 में भारत (Ind vs Uae Highlights) के पहले ही मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने यूएई के खिलाफ 4 विकेट चटकाने के साथ ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। एक ओवर में तीन विकेट लेने के साथ कुलदीप ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की।

    कुलदीप ने भी एशिया कप में चार बार तीन विकेट हॉल लेने का कारनामा किया। भारत के लिए एशिया कप में सबसे ज्यादा बार तीन विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड रवींद्र जडेजा के नाम है, जिन्होंने कुल 5 बार ऐसा किया है। इतना ही नहीं, यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

    ऐसा 7 साल बाद हुआ जब उन्हें टी20 इंटरनेशनल में किसी मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इससे पहले उन्हें साल 2018 में ये अवॉर्ड मिला था, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्ल में तीन विकेट लेने के बाद ये इनाम मिला था।

    एक साल बाद टी20I मैच खेलने उतरे

    कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Comeback) ने इससे पहले जून 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अब एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ कुलदीप ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किए। इसके बाद दूसरे ओवर में उन्होंने यूएई के बैटर राहुल चोपड़ा को आउट किया। दूसरी गेंद पर एक रन दिया।

    तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया। चौथी गेंद पर कुलदीप ने यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को आउट किया। अगली गेंद पर उन्होंने हर्षित कौशिक को अपना शिकार बनाया। वहीं, पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने हैदर अली को आउट किया।

    Kuldeep Yadav ने किसे दिया क्रेडिट?

    कुलदीप यादव ने यूएई के खिलाफ मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा, 

    "मैं अपने ट्रेनर एड्रियन को धन्यवाद कहता हूं। मैं अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम कर रहा था। मैं बस लेंथ को सही जगह हिट करने का प्रयास करता हूं।) मैं बल्लेबाज को पढ़ने करने का प्रयास करता हूं कि बल्लेबाज क्या करने की सोच रहा है।"

    यह भी पढ़ें- IND vs UAE: 106 गेंदों का मैच, भारत के सामने उड़ गई यूएई की हवा; ये रहे जीत के 5 हीरो

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Points Table: जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम, दूसरे ग्रुप का हाल भी देखें