NZ vs PAK 2nd T20I Live Streaming: शर्मनाक हार के बाद वापसी पर पाकिस्तान की नजर; जानें कब, कहां और कैसे देखें यह मैच
NZ vs PAK 2nd T20I Live Streaming 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी थी। अब पाकिस्तान टीम की नजर वापसी पर है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। रविवार को खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से रौंदा था। अब पाकिस्तान टीम इस शर्मनाक हार से उबरना चाहेगी।
ऐसे में सीरीज के दूसरे टी20 में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा की कोशिश वापसी करने पर होगी। दूसरी ओर मेजबान कीवी टीम सीरीज में अपनी बढ़त को दोगुना करना चाहेगी। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। इस मैच को भारत में कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 18 मार्च, मंगलवार को खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6:45 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 6:15 पर होगा।
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। साथ ही मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी। मैच से जुड़ी अन्य खबरें और रिपोर्ट आप दैनिक जागरण एप और वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम ने फिर कटवाई नाक, न्यूजीलैंड में जाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, खुशदिल शाह, अब्दुल समद, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, मोहम्मद अली, ओमैर यूसुफ, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, सुफियान मुकीम।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
टिम सीफर्ट, फिन एलन, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, जेम्स नीशम, बेन सियर्स, विलियम ओरूर्के।
ये भी पढ़ें: 1 मैच और 869 करोड़ रुपये का नुकसान, PCB को चैंपियंस ट्रॉफी के कारण पड़ गए लेने के देने, गरीबी में आटा गीला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।