Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मैच और 869 करोड़ रुपये का नुकसान, PCB को चैंपियंस ट्रॉफी के कारण पड़ गए लेने के देने

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आयोजन किया था। इस आयोजन से उम्मीद थी कि उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। हालांकि हुआ इससे उल्टा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी और उसने अपने घर में सिर्फ एक ही मैच खेल पाई।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 17 Mar 2025 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने कुछ ही दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का आयोजन किया था। इस उम्मीद से कि इससे उसकी स्थिति विश्व क्रिकेट में मजबूत होगी और साथ ही उसकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा, लेकिन हो गया इससे उल्टा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब अर्थव्यस्था से जूझ रहे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को चैंपियंस ट्रॉफी के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, PCB इसकी भरपाई करने के लिए खिलाड़ियों के पांच सितारा होटल में रुकने की व्यवस्था पर रोक और मैच फीस में कटौती करके करेगी।

    बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। बावजूद इसके देश फाइनल की मेजबानी नहीं कर सका, क्योंकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसी कारण भारत ने अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल पर दुबई में खेले थे, जिसमें फाइनल भी शामिल था।

    यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्‍तान टीम ने फिर कटवाई नाक, न्‍यूजीलैंड में जाकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

    हो गया करोड़ों का नुकसान

    ऐसे में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन 869 करोड़ भारतीय रुपयों का नुकसान हुआ है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तकरीबन 18 बिलियन पाकिस्तानी रुपये का खर्चा किया था और ये रकम उसने रावलपिंडी, लाहौर और कराची के तीन स्टेडियमों की मरम्मत के लिए खर्च की थी। पीसीबी ने जो अनुमान लगाया था उससे ये कीमत 50 परसेंट ज्यादा निकली।

    इसके बाद पाकिस्तान ने 40 मिलियन डॉलर इवेंट की तैयारियों पर खर्च किए, लेकिन उसकी कमाई आटे में नमक के बराबर निकली। पीसीबी को सिर्फ 6 मिलियन डॉलर की कमाई हुई। वहीं, टिकट सेल्स, स्पांसरशिप से की गई कमाई न के बराबर रही। 

    मैच फीस में कटौती

    रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने नेशनल टी20 चैंपियनशिप की मैच फीस को 90 प्रतिशत तक कम कर दिया है। वहीं, रिजर्व खिलाड़ियों की फीस 87.5 प्रतिशत कम कर दी है। द डॉन के मुताबिक, पीसीबी ने मैच फीस 40,000 से 10,000 रुपये कर दी है। साथ ही खिलाड़ियों के पांच सितारा होटल में रुकने की व्यवस्था को भी कैंसेल कर गिया है। हालांकि, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने इस मामले में दखल दिया और अधिकारियों से फिर से इस मामले पर विचार करने को कहा है।

    पाकिस्तान घर में खेल पाई केवल एक मैच

    पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। अपने घर में उसने सिर्फ एक मैच खेला। न्यूजीलैंड के खिलाफ उसने ये मैच खेला था। भारत के खिलाफ ये टीम दुबई में खेली थी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था।

    यह भी पढ़ें- 'उनका पर्सनल एजेंडा...', पूर्व PCB अध्यक्ष का Shahid Afridi पर फूटा गुस्सा; Pakistan टीम की गिना दी खामियां