NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने वन-डे टीम का किया एलान, भारत-पाकिस्तान से खास नाता रखने वाले दो युवाओं को दिया मौका
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली तीन वन-डे मैचों के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में जन्मे 21 साल के बल्लेबाज और भारतीय मूल के गेंदबाज को वनडे स्क्वाड में शामिल किया है। न्यूजीलैंड की वनडे टीम की कमान टॉम लैथम संभालेंगे। आईपीएल 2025 के कारण कई प्रमुख कीवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। फिलहाल दोनों टीमों के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज चल रही है, जिसका आखिरी मुकाबला बुधवार को वेलिंगटन में खेला जाएगा।
मिचेल सैंटनर की गैर-मौजूदगी में टॉम लैथम कीवी टीम की कमान संभालेंगे। न्यूजीलैंड ने अपनी वनडे टीम में 21 साल के अनकैप्ड पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास को जगह दी है। इसके साथ ही भारतीय मूल के लेग स्पिनर आदी अशोक को भी टीम में जगह दी है।
कौन हैं मोहम्मद अब्बास
बता दें कि पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर मोहम्मद अब्बास ने पिछले साल फॉर्ड ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 340 रन बनाए। उन्होंने 42.50 की औसत से यह बनाए, जिसमें लिस्ट-ए का एक शतक शामिल है। उन्होंने न्यू प्लायमाउथ में सेंट्रल स्टेग्स के खिलाफ मैच विजयी 104 रन की पारी खेली थी।
Squad News | Wellington Firebirds duo Nick Kelly and Muhammad Abbas have earned their maiden BLACKCAPS call-ups for the Chemist Warehouse ODI series against Pakistan, starting at McLean Park in Napier on Saturday. #NZvPAK #CricketNationhttps://t.co/wL7qYhGkuz
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 24, 2025
बता दें कि मोहम्मद अब्बास महज 1 साल के थे, जब अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में आ बसे थे। क्रिकेट उनके खून में दौड़ता है। उनके पिता अजहर अब्बास ने पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल और फिर न्यूजीलैंड में बसने के बाद ऑकलैंड व वेलिंगटन का प्रतिनिधित्व किया। इस समय अजहर वेलिंगटन फायरबर्ड्स के सहायक कोच हैं।
यह भी पढ़ें: NZ Vs PAK 4th T20I: फिर औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धो डाला और सीरीज पर कब्जा जमाया
वहीं, 21 साल के मोहम्मद अब्बास को घरेलू क्रिकेट में सबसे उत्साहित प्रतिभाओं में से एक माना जाता है। वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाते हैं जबकि बाएं हाथ से मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं।
कौन है आदी अशोक
इसके अलावा न्यूजीलैंड ने भारतीय मूल के 22 साल के लेग स्पिनर आदी अशोक को जगह दी। आदी अशोक का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ। जब वो चार साल के थे, तब अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में बस गए। आदी ने अगस्त 2023 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने दो वनडे में एक विकेट और एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 1 विकेट झटका।
प्रमुख खिलाड़ी नहीं लेंगे हिस्सा
बता दें कि न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन आईपीएल में कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स आईपीएल में खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड का वनडे स्क्वाड बनाम पाकिस्तान
टॉम लैथम (कप्तान), मोहम्मद अब्बास, आदी अशोक, माकइल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग।
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज कार्यक्रम
- पहला वन-डे - 29 मार्च 2025, नेपियर
- दूसरा वन-डे - 2 अप्रैल 2025, हैमिल्टन
- तीसरा वन-डे - 5 अप्रैल 2025, माउंट मॉनगनुई।
यह भी पढ़ें: कामरान अकमल नहीं अब दुनिया Sahibzada Farhan को रखेगी याद, पाकिस्तान के लिए टी20 में रचा नया इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।