Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ Vs PAK 4th T20I: फिर औंधे मुंह गिरा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धो डाला और सीरीज पर कब्जा जमाया

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 03:40 PM (IST)

    NZ Vs PAK 4th T20I match today न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand Vs Pakistan Cricket) के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज खेली जा रही है जिसके चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 16.3 ओवर में 105 रन बनाकर ढेर हुई।

    Hero Image
    NZ Vs PAK 4th T20I: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रन से दी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। NZ Vs PAK 4th T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। बे ओवल में न्यूजीलैंड-पाकिस्तान का चौथा टी20I मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो कि उनके लिए सही साबित नहीं रही। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रन से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूजीलैंड की जीत में जैकोब डफी का अहम रोल रहा, जिन्होंने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ी। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम ने पांच मैचों की टी20I सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। 

    NZ Vs PAK 4th T20I: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 115 रन से दी मात

    दरअसल, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand Vs Pakistan Cricket) के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज खेली जा रही है, जिसके चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम सेफर्ट और फिन एलन ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई।

    दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 59 रन बने। सेफर्ट ने 22 गेंदों में 4 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। फिन एलन ने 20 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। मार्क चैपमैन ने 16 गेंदों में 20 और डेरिल मिशेल ने 23 गेंदों में 29 रन बनाकर अहम रोल निभाया। फिर अंत में कप्तान माइकल ने 26 गेंदों में 46 रन बनाए और न्यूजीलैंड ने पाकिस्तानको 221 रन का लक्ष्य दिया।

    यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: हारिस रऊफ ने पकड़ी उड़ती चिड़िया, देखने वालों हो गए हैरान, ऐसा कैच नहीं देखा होगा, Video

    NZ Vs PAK: पाकिस्तान की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरी

    इसके जवाब में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 16.2 ओवर में 105 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर मोहम्मद हारिस (2), हसन नवाज (1), कप्तान सलमान अगा (1), इरफान खान (24) समेत सभी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौटे।

    पाकिस्तान की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद ने बनाए, जिन्होंने 30 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। उनके अलावा इरफान खान ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए।

    NZ Vs PAK: Jacob Duffy ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़ी

    न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से जैकब डफी ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ डाली। उनके अलावा जैक फाउलकेस ने तीन विकेट लिए, जबकि विलियम ओ'रूर्के, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला।