Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs PAK: हारिस रऊफ ने पकड़ी उड़ती चिड़िया, देखने वालों हो गए हैरान, ऐसा कैच नहीं देखा होगा, Video

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:25 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में हरा दिया। ये उसकी इस पांच मैचों की सीरीज में पहली जीत है। इस जीत में पाकिस्तान के बल्लेबाज जमकर चमके लेकिन हारिस रऊफ की भी जमकर चर्चा हो रही है। इसका कारण है उनकी दमदार फील्डिंग। हारिस रऊफ ने मैच की शुरुआत में ऐसा कैच लपका कि देखने वाले देखते रह गए।

    Hero Image
    पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हारिस रऊफ अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनकी कहर ढाती गेंदें बल्लेबाजों को परेशान करती हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इस गेंदबाज ने अपनी फिल्डिंग से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने ऐसा कैच लपका कि देखने वाले हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रऊफ अपनी फील्डिंग से तो छा गए और उनकी टीम ने भी शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हरा दिया। ये पाकिस्तान की इस सीरीज में पहली जीत है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड अभी भी 2-1 से आगे है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान की टी20 फ्रेंचाइजी ने Rohit Sharma की आवाज का किया इस्‍तेमाल, भारतीय फैंस हुए आगबबूला - Video

    पकड़ा हैरतअंगेज कैच

    मैच की शुरुआत में हारिस ने ऐसा कैच लपक लिया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। हारिस ने ये कैच शॉर्ट फाइन लेग पर लपका। पहला ओवर फेंक रहे थे शाहीन शाह अफरीदी। ओवर की पांचवीं गेंद पर सामने थे फिन एलन। शाहीन की पैरों पर पटकी गेंद को फिन एलन ने फ्लिक किया और गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग के पास। वहां खड़े थे हारिस, लेकिन गेंद उनसे दाईं तरफ दूर थी। हारिस ने तुरंत डाइव मारी और गेंद को उस तरह से लपक लिया जैसे कोई उड़ती चिड़िया को लपकता है।

    ये कैच देखने के बाद पाकिस्तानी टीम को भी यकीन नहीं हो रहा था कि हारिस ने ये कैच लिया है। खुद हारिस को भी इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन उन्होंने ये कैच लपक लिया था। फिन एलन को बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा।

    हसन नवाज का शतक

    न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 204 रन बनाए। उसके लिए मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 94 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान मिचेल ब्रेसवेल ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए। हालांकि, ये रन भी मेजबान टीम के लिए जीत की गारंटी नहीं बन सके। हसन नवाज के शानदार शतक के अलावा कप्तान सलमान अगा की फिफ्टी के दम पर पाकिस्तान ने 16 ओवरों में ही टारगेट चेज कर लिया।

    हसन ने 45 गेंदों पर 10 चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 105 रनों की पारी खेली। उन्होंने मोहम्मद हारिस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। हारिस ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए। उनके बाद नवाज को सलमान का साथ मिला। कप्तान ने 31 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।

    यह भी पढे़ं- 'हमें तो 280 करोड़ रुपये का फायदा हुआ', Champions Trophy में फजीहत के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा दावा