Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की टी20 फ्रेंचाइजी ने Rohit Sharma की आवाज का किया इस्‍तेमाल, भारतीय फैंस हुए आगबबूला - Video

    पाकिस्‍तान सुपर लीग की एक फ्रेंचाइजी मुल्‍तान सुल्‍तांस ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पीएसएल के मैस्‍कॉट पीएसएल की ट्रॉफी के साथ खड़ा है जिसमें रोहित शर्मा की आवाज सुनाई दे रही है। रोहित ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद जो बात कही थी उसे सुनाया गया। इस वीडियो पर भारतीय फैंस जबरदस्‍त गुस्‍सा हुए हैं। जानें भारतीय फैंस ने किस तरह के रिएक्‍शंस दिए हैं।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Fri, 21 Mar 2025 03:01 PM (IST)
    Hero Image
    मुल्‍तान सुल्‍तांस ने रोहित शर्मा की आवाज का उपयोग करके भारतीय फैंस को नाराज किया

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेड हॉग ने हाल ही में पाकिस्‍तानी क्रिकेटर मोहम्‍मद रिजवान की अंग्रेजी का मजाक उड़ाकर सोशल मीडिया पर अपनी भद्द पिटवाई थी। अब एक और वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को आगबबूला कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी मुल्‍तान सुल्‍तांस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पीएसएल के मैस्‍कॉट को पीएसएल ट्रॉफी के साथ खड़ा होते हुए दिखाया है। तभी पीछे से रोहित शर्मा की आवाज आती है, जिसमें वह कहते हुए दिखे कि ट्रॉफी जीतना आसान नहीं।

    याद दिला दें कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह बयान दिया था। बहरहाल, मुल्‍तान सुल्‍तांस के वीडियो ने भारतीय फैंस को गुस्‍सा दिलाया और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर किरकिरी हो रही है।

    यह भी पढ़ें: 'हमें तो 280 करोड़ रुपये का फायदा हुआ', Champions Trophy में फजीहत के बाद अब पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा दावा

    यूजर्स के कमेंट्स

    एक यूजर ने कमेंट किया- शर्मनाक हरकत। एक यूजर ने लिखा कि रोहित की ऑडियो से दूर रहना चाह‍िए था। एक यूजर ने कमेंट किया कि मैं उन पाकिस्‍तानियों को खोज रहा हूं, जिन्‍होंने ब्रेड हॉग पर भड़ास निकाली थी। विशेषकर अमेरक्रिक और बेहरम व जो खुद को तटस्‍थ कहते हैं।

    पीएसएल की शुरूआत

    पाकिस्‍तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल को होगा। उद्घाटन मैच गत चैंपियन इस्‍लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। छह टीमें टूर्नामेंट में हिस्‍सा लेंगी। पीएसएल 10 में 11 अप्रैल से 18 मई के बीच 34 मैच खेले जाएंगे। लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम को 13 मैचों की मेजबानी मिली है। जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल शामिल है।

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्‍तान क्रिकेट ले रहा 'गलत फैसले', टीम में जल्‍दी बदलाव भी बड़ी समस्‍या'; Inzamam Ul Haq ने पीसीबी को जमकर लगाई फटकार