Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SL: छा गए गुरु... न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन पर लपका अविश्‍वसनीय कैच; तेजी से वायरल हुआ Video

    न्‍यूजीलैंड के नाथन स्मिथ ने श्रीलंका के एसहान मलिंगा का बाउंड्री लाइन पर शानदार कैच लपका जिसका वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नाथन स्मिथ ने थर्डमैच बाउंड्री पर हवा में छलांग लगाकर मलिंगा का कैच लपका। क्रिकेट फैंस को स्मिथ की बहादुरी रास आई और यूजर्स ने जमकर उनकी तारीफ की है। न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को मात देकर सीरीज अपने नाम की।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Wed, 08 Jan 2025 08:38 PM (IST)
    Hero Image
    नाथन स्मिथ ने मलिंगा का शानदार कैच लपका

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी नाथन स्मिथ अचानक सोशल मीडिया सनसनी बन गए हैं। स्मिथ ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में एसहान मलिंगा का बाउंड्री लाइन पर अविश्‍वसनीय कैच लपका और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह घटना श्रीलंकाई पारी के 29वें ओवर की है। विल ओ रुड़की ने ओवर की आखिरी गेंद शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर मलिंगा ने लांग ऑफ की दिशा में शॉट खेलना चाहा। हालांकि, गेंद उनके बल्‍ले के ऊपरी किनारे पर लगकर थर्ड-मैन की दिशा में गई। वहां मौजूद स्मिथ ने दाएं हाथ की तरफ दौड़ते हुए हवा में छलांग लगाई और शानदार कैच लपका। स्मिथ फिसलते हुए आगे भी गए, लेकिन उनका पैर बाउंड्री लाइन से दूर रहा।

    यूजर्स ने जमकर की तारीफ

    नाथन स्मिथ के कैच को सोशल मीडिया पर जमकर सराहा जा रहा है। यूजर्स ने ब्‍लैकैप्‍स द्वारा पोस्‍ट किए वीडियो पर कमेंट्स करके अपनी खुशी जाहिर की है। एक यूजर ने कमेंट लिखा, ''इसे आप समर्पण कहते हैं। कैच आपको मैच जिताते हैं और न्‍यूजीलैंड उड़ना जानता है।'' एक यूजर ने कमेंट किया, ''एकदम फिश डाइव लगाई है।'' एक यूजर ने कमेंट किया, ''न्‍यूजीलैंड की फील्डिंग दुनिया में सर्वश्रेष्‍ठ है।''

    यह भी पढ़ें: SL vs NZ ODI: तीक्षणा की रिकॉर्ड हैट्रिक गई बेकार, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज; श्रीलंका को 113 रन से हराया

    न्‍यूजीलैंड ने जीती सीरीज

    बता दें कि न्‍यूजीलैंड ने हैमिल्‍टन में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 113 रन के विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। न्‍यूजीलैंड ने वर्षाबाधित मैच में पहले बल्‍लेबाजी की और संशोधित 37 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए।

    न्‍यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र (79) और मार्क चैपमैन (62) ने अर्धशतक जमाए जबकि डैरिल मिचेल (38), ग्‍लेन फिलिप्‍स (2) और कप्‍तान मिचेल सैंटनर (20) ने उपयोगी पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्षणा ने हैट्रिक सहित कुल 4 विकेट झटके। वानिंदु हसरंगा को दो विकेट मिले। असित फर्नांडो और एसहान मलिंगा को एक-एक सफलता मिली।

    श्रीलंका के बुरे हाल

    256 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में 142 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से कमिंडु मेंडिस (64) का अर्धशतक बेकार गया। गेंदबाजों में विलियम ओ रुड़की ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट चटकाए। जैकब डफी को दो विकेट मिले। मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा व अंतिम वनडे 11 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Maheesh Theekshana ने की नए साल की धांसू शुरुआत, हैट्रिक लेकर न्यूजीलैंड की धरती पर हासिल किया बड़ा मुकाम