Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maheesh Theekshana ने की नए साल की धांसू शुरुआत, हैट्रिक लेकर न्यूजीलैंड की धरती पर हासिल किया बड़ा मुकाम

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 05:06 PM (IST)

    Maheesh Theekshana ODI Hattrick न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (New Zealand Vs Sri Lanka) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर नाथन स्मिथ और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया। उन्होंने ये विकेट लगातार लेकर हैट्रिक बनाई। पारी के 35वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर उन्होंने दो विकेट लिए और अपनी हैट्रिक उन्होंने अगले ओवर की पहली गेंद पर पूरी की।

    Hero Image
    Maheesh Theekshana ने ODI हैट्रिक लेकर मलिंगा-चमिंदा जैसा बनाया रिकॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Maheesh Theekshana ODI Hattrick: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच आज यानी 8 जनवरी को खेला गया। हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंकाई टीम को 113 रन से मात दी। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें ओवर घाटाकर 37 कर दिए गए। इस मैच में न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने बल्ले से 79 रन की पारी खेली और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 142 रन बनाकर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मैच में श्रीलंकाई टीम के गेंदबाज महीश तीक्षणा ने हैट्रिक लेकर तबाही मचाई। इस दौरान उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    Maheesh Theekshana ने ODI हैट्रिक लेकर मलिंगा-चमिंदा जैसा बनाया रिकॉर्ड

    दरअसल, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (New Zealand Vs Sri Lanka) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में महीश तीक्षणा ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया। उन्होंने ये विकेट लगातार लेकर हैट्रिक बनाई। पारी के 35वें ओवर की आखिरी दो गेंद पर उन्होंने दो विकेट लिए और अपनी हैट्रिक उन्होंने अगले ओवर की पहली गेंद पर पूरी की।

    महीश तीक्षणा ने 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस दौरान महीश ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। वह 6 साल के बाद वनडे में हैट्रिक लेने वाले पहले श्रीलंकाई बॉलर बने। वहीं, न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे हैट्रिक लेने वाले महीश तीक्षणा पहले श्रीलंकाई बॉलर बने। इस दौरान उन्होंने चामिंदा वास, मलिंगा समेत कई श्रीलंकाई बॉलर्स के क्लब में एंट्री मारी।

    यह भी पढ़ें: 18 साल बाद Sri Lanka ने न्‍यूजीलैंड में जीता पहला T20I मैच, Kusal Perera ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक

    ODI हैट्रिक वाले श्रीलंकाई गेंदबाज

    • चमिंडा वास: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, 2001, कोलंबो
    • चमिंडा वास: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2003, पीटरमैरिट्सबर्ग
    •  लसिथ मलिंगा: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2007, गुयाना
    • फरवीज़ महरूफ: श्रीलंका बनाम भारत, 2010, दांबुला
    • लसिथ मलिंगा: श्रीलंका बनाम केन्या, 2011, कोलंबो
    • लसिथ मलिंगा: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2011, कोलंबो
    •  थिसारा परेरा: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, 2012, कोलंबो 
    • वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे, 2017, गॉल
    • दुष्मंथा मदुशंका: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, 2018, ढाका
    • महीश तीक्षणा: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, 2025, हैमिल्टन

    यह भी पढ़ें: SL vs WI: स्पिनर्स की बदौलत श्रीलंका ने जीती वनडे सीरीज, वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में 5 विकेट से हराया