Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vijay Hazare Trophy में लगातार तीन शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं करके क्या CSK ने कर दी बड़ी गलती

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 01:11 PM (IST)

    Vijay Hazare Trophy 2022 हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने जगदीशन विजय को रिलीज कर दिया है। जगदीशन आईपीएल में साल 2020 से चेन्नई की टीम का हिस्सा थे। चेन्नई की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

    Hero Image
    तीन लगातार शतक लगाया जगदीशन विजय ने। फोटो क्रिकइनफो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Vijay Hazare Trophy 2022 विजय हरारे ट्रॉफी में गुरुवार को तमिलनाडु और गोवा के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज जगदीशन विजय ने शतक लगाया। विजय का यह लगातार तीसरा शतक है। विजय हरारे ट्रॉफी में जगदीशन विजय का बल्ला खूब चल रहा है। गोवा के खिलाफ विजय ने 140 गेंद पर 168 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच के बाद जगदीनशन ने क्रिकइनफो से बात करते हुए कहा, “पिछला सीज़न मेरे लिए कुछ ख़ास नहीं था। वहां मैंने बस एक शतक लगाया था। उसके बाद मैं ख़ुद के प्रदर्शन से ख़ुश नहीं था लेकिन ऐसे समय में आपके टीम के साथी, आपकी सबसे ज़्यादा मदद करते हैं। जैसे हमारी टीम में साई किशोर और हमारे कोच आर. प्रसन्ना हैं, जिनसे मैं काफ़ी बात करता हूं।”

    चेन्नई सुपर किंग्स ने किया कर दिया है रिलीज

    हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने जगदीशन विजय को रिलीज कर दिया है। जगदीशन आईपीएल में साल 2020 से चेन्नई की टीम का हिस्सा थे। चेन्नई की टीम ने उन्हें 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें इस दौरान सिर्फ सात मैच खेलने का मौका मिला और अपनी चार पारियों में वह सिर्फ 73 रन ही बना सके।

    विजय हरारे ट्रॉफी में 131.33 का औसत

    जगदीशन विजय ने विजय हरारे में 131.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 394 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक शामिल है। विजय ने 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 और 13 नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114 रन की नाबाद पारी खेली थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20I: सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं पाकिस्तान के रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 286 रन हैं पीछे

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni: टेनिस कोर्ट में धोनी का जलवा, लगातार तीसरी बार जीता JSCA मेंस डबल का खिताब