Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी शॉ फिर टीम से बाहर, तूफानी बल्लेबाजी दिखाने वाले अजिंक्य रहाणे नहीं बचा पाए जगह, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में गजब हो गया

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:29 PM (IST)

    हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम में कई हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं। पृथ्वी शॉ को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी पारियां खेलने वाले अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

    Hero Image
    पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को मुंबई टीम में मिली जगह

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2025 का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई क्रिकेट टीम ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैचों के लिए मुंबई ने अपनी टीम का एलान कर दिया है और इसमे दो दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखाया है। श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी मिली है। उन्हीं की कप्तानी में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिली है। शॉ को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जगह मिली थी। हालांकि, वह कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। नतीजा ये रहा कि शॉ को 50 ओवरों के विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया है। अजिंक्य रहाणे को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

    यह भी पढ़ें- 'भगवान अब तेरा ही सहारा', Prithvi shaw को टीम में नहीं मिली जगह, बयां किया अपना दर्द

    रहाणे ने बरसाए रन

    रहाणे ने मुंबई के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम रोल निभाया था। रहाणे ने अपने बल्ले से गजब की पारियां खेली। उन्होंने बताया कि वह आज भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने नौ मैचौं में 469 रन बनाए। रहाणे ने 164.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनका औसत 58.62 का रहा।

    श्रेयस का बल्ले से कमाल

    रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल किया था। उन्होंने नौ मैचों में 345 रन बनाए थे। उन्होंने इस सीजन एक शतक और एक अर्धशतक जमाया था। विजय हजारे ट्रॉफी में भी अय्यर से कप्तानी प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रहाणे की गैरमौजूदगी में अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

    मुंबई टीम

    श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष महात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दूल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनैद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोइर।

    यह भी पढ़ें- Prithvi Shaw के बचाव में उतरे श्रेयस अय्यर! साथ ही दे डाली करियर बदलने वाली सलाह