Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भगवान अब तेरा ही सहारा', Prithvi shaw को टीम में नहीं मिली जगह, बयां किया अपना दर्द

    Prithvi Shaw dropped from Mumbai squad मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के पहले तीन मैचों के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान किया। टीम की कप्‍तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। इस टीम में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे इस मुंबई टीम का हिस्‍सा हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 17 Dec 2024 06:12 PM (IST)
    Hero Image
    पृथ्‍वी शॉ को टीम में नहीं मिली जगह। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले तीन मैचों के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का एलान किया। टीम की कप्‍तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। इस टीम में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है। भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे इस मुंबई टीम का हिस्‍सा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉ का टूट गया दिल

    पृथ्‍वी शॉ को इस टीम में जगह नहीं मिली है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलका है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर लिखा, 'मुझे बताइए भगवान और क्या देखना बाकी है.. 65 इनिंग्स,3399 रन, एवरेज 55.7 और स्ट्राइक रेट 126, मैं इतना अच्छा नहीं हूं..लेकिन मैं आप पर विश्वास रखूंगा और आशा है कि लोग मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं वापसी जरूर करूंगा, ओम साई राम।'

    लंबे समय से नहीं मिला मौका

    पृथ्‍वी शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्‍होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था। यह उनके करियर का पहला और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच है। इस मुकाबले में वह गोल्‍डन डक का शिकार हुए थे।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन

    शॉ ने 5 टेस्‍ट की 9 पारियों में 339 रन बनाए है। टेस्‍ट में उनके नाम 2 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया। 6 वनडे की 6 पारियों में उन्‍होंने 189 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में शॉ की औसत 31.50 की और स्‍ट्राइक रेट 113.85 की रही। ODI फॉर्मेट में शॉ अब तक एक फिफ्टी भी नहीं लगा पाए हैं।

    मुश्‍ताक अली में प्रदर्शन

    हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 समाप्‍त हुई। इसके फाइनल में मुंबई ने मध्‍यप्रदेश को मात दी थी। पृथ्‍वी शॉ इस टूर्नामेंट का हिस्‍सा थे। उन्‍होंने फाइनल मैच में 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली थी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 9 मुकाबलों में 197 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने एक भी फिफ्टी नहीं लगाई थी।

    मुंबई टीम

    श्रेयस अय्यर, आयुष महत्रे, अंग्रेज रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डायस, जुनेद खान, हर्ष तन्ना, विनायक भोइर।

    ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ फिर टीम से बाहर, तूफानी बल्लेबाजी दिखाने वाले अजिंक्य रहाणे नहीं बचा पाए जगह, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में गजब हो गया