Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prithvi Shaw के बचाव में उतरे श्रेयस अय्यर! साथ ही दे डाली करियर बदलने वाली सलाह

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 11:16 PM (IST)

    लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्‍वी शॉ को हाल ही में हुए आईपीएल 2025 से पहले हुए मेगा ऑक्‍शन में अनसोल्‍ड रहे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में रविवार को मुंबई ने मध्‍यप्रदेश को 5 विकेट से हराया। इस फाइनल मैच में भी शॉ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली।

    Hero Image
    लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं शॉ। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्‍वी शॉ को हाल ही में हुए मेगा ऑक्‍शन में भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल में रविवार को मुंबई ने मध्‍यप्रदेश को 5 विकेट से हराकार ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया। इस फाइनल मैच में भी शॉ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उन्‍होंने 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस अय्यर ने दी खास सलाह 

    अब मुंबई के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने शॉ को खास सलाह दी है। अगर पृथ्‍वी इस सलाह का पालन करते हैं तो उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी भी संभव है। श्रेयस ने कहा, "मुझे लगता है कि वह कुदरती प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। उसके पास जितनी प्रतिभा है वो किसी के पास नहीं। उन्‍हें बस अनुशासन पर काम करना होगा। ऐसा करने पर वह बुलंदियों को छू सकता है। अपने करियर को ढर्रे पर लाने की इच्छा शॉ के भीतर खुद होनी चाहिए।

    शॉ ने बनाए 197 रन

    मुंबई के कप्‍तान ने कहा, "वह कोई बच्चा नहीं हैं। उन्‍होंने इतना क्रिकेट खेला है। सभी उसे सलाह देते हैं। आखिर में ये उन्‍हें तलाशना होगा कि उसके लिये क्या सही है। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। कोई उन पर कुछ करने के लिये दबाव नहीं बना सकता।" सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शॉ के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 9 मुकाबलों में 197 रन बनाए। इस दौरान वह कोई भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

    ये भी पढ़ें: SMAT 2024 Final: मुंबई ने मध्‍यप्रदेश को 5 विकेट से रौंदा, जानें कौन से खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

    इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन 

    • पृथ्‍वी शॉ ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था।
    • इस टी20 इंटरनेशनल मैच में शॉ गोल्‍डन डक का शिकार हुए थे।
    • इंटरनेशनल क्रिकेट में शॉ के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्‍होंने 5 टेस्‍ट की 9 पारियों में 339 रन बनाए।
    • इस दौरान उन्‍होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया।
    • इसके अलावा 6 वनडे की 6 पारियों में उन्‍होंने 189 रन बनाए हैं।
    • एकदिवसीय में शॉ की औसत 31.50 की और स्‍ट्राइक रेट 113.85 की रही।
    • ODI फॉर्मेट में शॉ के नाम कोई अर्धशतक तक नहीं है।

    ये भी पढ़ें: SMAT 2024 Final: मध्‍यप्रदेश का सपना टूटा, मुंबई ने दूसरी बार जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब