Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने पर मनेगा जश्‍न, सचिन-गावस्‍कर समेत कई दिग्‍गज होंगे शामिल

    वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ पर जश्‍न मनाय जाएगा। इसमें सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव रवि शास्त्री अजिंक्य रहाणे दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुलजी सहित मुंबई के दिग्गज और पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेट कप्तान शामिल होंगे। इतना ही नहीं मेन इवेंट में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज पुरुष और महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 10 Jan 2025 07:43 PM (IST)
    Hero Image
    वानखेड़े स्‍टेडियम में 12 जनवरी से होगा आयोजन।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मुंबई के दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान 19 जनवरी को प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) में शामिल होंगे। इवेंट की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। 19 जनवरी को मेन इवेंट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिग्‍गज क्रिकेटर होंगे इस इवेंट में शामिल

    इस इवेंट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्कर, भारतीय वनडे और टेस्‍ट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा, भारत की टी20 टीम के कप्‍ताान सूर्यकुमार यादव, पूर्व हेड को रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे, दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुलजी सहित मुंबई के दिग्गज पूर्व और वर्तमान भारतीय क्रिकेट कप्तान शामिल होंगे। इतना ही नहीं मुख्य कार्यक्रम में मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज पुरुष और महिला खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

    50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं

    मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, जैसा कि हम प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, मैं सभी क्रिकेट फैंस को इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनने के लिए हार्दिक रूप से आमंत्रित करता हूं। हमारे दिग्गज नायक हमारे साथ जश्न में शामिल होंगे और साथ मिलकर हम वानखेड़े स्टेडियम की समृद्ध विरासत को श्रद्धांजलि देंगे जो मुंबई का गौरव है। आइए इस उत्सव को सचमुच अविस्मरणीय बनाएं। वानखेड़े स्टेडियम की प्रतिष्ठित विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। उत्सव सप्ताह के दौरान एमसीए 12 जनवरी को एमसीए अधिकारियों और महावाणिज्य दूत, नौकरशाहों के बीच एक क्रिकेट मैच आयोजित करेगा।

    ये भी पढ़ें: संन्‍यास की खबरों के बीच 'संन्‍यासी' की शरण में पहुंचे Virat Kohli, वाइफ अनुष्‍का शर्मा ने पूछ लिया बड़ा सवाल- Video

    मैदानकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा

    मुंबई क्रिकेट के गुमनाम हीरो के योगदान और प्रतिबद्धता का जश्न मनाते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन 15 जनवरी को एमसीए के क्लबों और मैदानकर्मियों को सम्मानित करेगा। उनके लिए पॉली उमरीगर स्वास्थ्य शिविर और विशेष दोपहर के भोजन का आयोजन करेगा।

    जिसके बाद 1974 में वानखेड़े स्टेडियम में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाली मुंबई टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया जाएगा। 19 जनवरी 2025 को होने वाले भव्य शो के टिकट डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो और Insider.in पर उपलब्ध हैं। इन टिकट की कीमत 300 रुपये से शुरू है।

    ये भी पढ़ें: 'गौती भैया खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं', Gautam Gambhir के सपोर्ट में आए उनके चेले; दिया मुंह तोड़ जवाब