'गौती भैया खुद से ज्यादा दूसरों के बारे में सोचते हैं', Gautam Gambhir के सपोर्ट में आए उनके चेले; दिया मुंह तोड़ जवाब
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-5 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने घर में भारत को 3-1 से मात दी। इससे पहले न्यूजीलैड टीम ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान कीवी टीम ने पहली बार भारत को क्लीन स्वीप किया था। लगातार हार के चलते भारतीय टीम WTC फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में कोच गौतम गंभीर की आलोचना हो रही।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 3-1 से रौंदा। इसके बाद से ही पूरी टीम और कोच गौतम गंभीर की खासी आलोचना हो रही है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने तो हेड कोच गौतम गंभीर को पाखंडी तक कह दिया। तिवारी ने हाल ही में कहा कि गंभीर अपनी बात पर खरे नहीं उतरते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने गौतम गंभीर की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए और कहा कि गंभीर में दूरदर्शिता और कोचिंग देने की क्षमता कम है।
गंभीर की आलोचना के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा उनके समर्थन में आ गए। हर्षित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गंभीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
"व्यक्तिगत असुरक्षाओं के कारण किसी की आलोचना करना अच्छा नहीं है। गौती भैया (गौतम गंभीर) ऐसे व्यक्ति हैं जो खुद से ज्यादा दूसरों के लिए सोचते हैं। जब खिलाड़ी खराब स्थिति में होते हैं तो वह हमेशा उनका समर्थन करते हैं और जब चीजें हमारे अनुकूल होती हैं तो उन्हें सुर्खियों में लाते हैं। ऐसा उन्होंने कई मौकों पर दिखाया है। उन्हें इस बात का काफी ज्ञान है कि गेम को अपने पक्ष में कैसे किया जाए।"
राणा ने भी किया गंभीर का सपोर्ट
इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व खिलाड़ी नीतीश राणा भी गंभीर के सपोर्ट में आये थे। नीतीश ने एक्स पर लिखा,
"आलोचना तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए, व्यक्तिगत असुरक्षाओं पर नहीं। गौती भैया उन सबसे निस्वार्थ खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे मैं कभी मिला हूं। वह संकट के समय में किसी अन्य की तरह जिम्मेदारी निभाते हैं। प्रदर्शन को किसी PR की आवश्यकता नहीं है। ट्रॉफियां खुद बोलती हैं।"
Criticism should be based on facts not personal insecurities. Gauti bhaiyya is one of the most selfless players I’ve ever met. He shoulders responsibility in times of distress like no other. Performance doesn’t need any PR. The trophies speak for themselves.
— Nitish Rana (@NitishRana_27) January 9, 2025
न्यूजीलैंड से मिली हार
गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। भारतीय टीम को इस सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। कीवी टीम ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।