Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2026 से पहले पूरी तरह फिट दिखे एमएस धोनी, दोस्तों के साथ मिलकर जमकर खेला पिकलबॉल

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 06:38 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा एमएस धोनी इस समय दुबई में हैं और पिकलबॉल का लुत्फ ले रहे हैं। धोनी इस दौरान आईपीएल के ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    एमएस धोनी ने उठाया पिकलबॉल का लुत्फ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अब सिर्फ आईपीएल खेलते हैं। हर आईपीएल से पहले इस बारे में ये चर्चा होती है कि ये उनका आखिरी आईपीएल होगा। हालांकि, हर बार ये चर्चा ठंडी पड़ जाती है। इस बार फिर धोनी मैदान पर उतरेंगे और वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोनी ने अपने दोस्तों के साथ पिकलबॉल खेला और बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और उनकी कप्तानी में इस फ्रेंचाइजी ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है। अब धोनी टीम के कप्तान नहीं है लेकिन टीम के बॉस असल में वही हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस बात को कबूल किया है।

    पिकलबॉल से है प्यार

    क्रिकेट धोनी का पसंदीदा खेल है इसमें कोई शक नहीं है लेकिन पिकलबॉल भी माही के फेवरेट बनता जा रहा है। वह कई बार इस खेल को खेलते हुए दिखाई दिए हैं। ये टेनिस का एक छोटा प्रारूप कहा जा सकता है जिसमें कोर्ट काफी छोटा होता है और इसका रैकेट भी। दो साल पहले धोनी अपने जूनियर ऋषभ पंत के साथ पिकलबॉल खेलते हुए देखे गए थे। अब वह एक बार फिर अपने दोस्तों के साथ पिकलबॉल खेलते हुए दिखाई दिए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी दुबई में अपने दोस्तों के साथ पिकलबॉल खेलते हुए नजर आए। धोनी इस दौरान काफी फिट दिखाई दिए जिसका साफ मतलब है कि वह आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    सीएसके की जान हैं धोनी

    धोनी वो खिलाड़ी हैं जो सीएसके की जान हैं। जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से धोनी इस टीम का हिस्सा हैं और टीम को सफल बनाने में उनका बहुत बड़ा रोल रहा है। उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने पांच बार खिताब अपने नाम किया था। दो साल के लिए जब टीम बैन हुई थी जब धोनी राइजिंग पुणे सपुरजायंट के लिए खेले थे। जब बैन हटा तो धोनी वापस चेन्नई में आ गए और आते ही 2018 में टीम को खिताब भी दिला दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20 Live Score: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बैटिंग

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: मैच से पहले मंदिर पहुंचे सूर्य कुमार यादव और गौतम गंभीर, जगन्नाथ जी का लिया आशीर्वाद