Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA 1st T20 Live Score: टीम इंडिया को मिला जीत का 'शगुन', साउथ अफ्रीका को मिली न भूलने वाली हार

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 08:30 PM (IST)

    <p>IND vs SA 1st T20 Live Updates: भारत ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 101 रनों से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज ...और पढ़ें

    Hero Image

    कटक में खेला जा रहा है पहला टी20 मैच

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 101 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज का विजयी आगाज किया है और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने साउथ अफ्रीका को 176 रनों का टारगेट दिया था जिसके सामने वह 12.3 ओवरों में 74 रनों पर ही ढेर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगभग ढाई महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे पांड्या ने अंत के ओवरों में तूफानी बैटिंग की और 28 गेंदों पर 59 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके और चार छक्के मारे। गेंदबाजी में भारत के हर गेंदबाज के हिस्से विकेट आए। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल के हिस्से दो-दो विकेट आए। पांड्या और शिवम दुबे के हिस्से एक-एक विकेट आया।

     ये साउथ अफ्रीक का टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर है। उसे कटक में न भूलने वाली हार मिली है।