IND vs AUS: रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से इस चीज के लिए तरसे
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टकरा रही हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में भारतीय इस टूर्नामेंट में एक बार फिर टॉस हार गई। इतना ही नहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में आज भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने अपनी लाइन-अप में एक बदलाव करते हुए मैट शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को शामिल किया। वहीं भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।
रोहित ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक बार फिर टॉस हार गई। इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रोहित लगातार 11वीं बार टॉस हार गए, यह सिलसिला नवंबर 2023 में भारत में विश्व कप के दौरान शुरू हुआ।
पीटरन बोरेन की बराबरी की
रोहित शर्मा वनडे में बतौर कप्तान संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने नीदरलैंड के पीटर बोरेन की बराबरी कर ही है। पीटन ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक लगातार 11 टॉस हारे थे। रोहित अब इस मामले में ब्रायन लारा के विश्व रिकॉर्ड के करीब हैं।
ब्रायन लारा ने अक्टूबर 1998 से मई 1999 तक वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में लगातार 12 टॉस हारे थे। अगर भारत आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है और फाइनल में जगह पक्की करता है तो 9 मार्च को रोहित शर्मा के पास लारा के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। हालांकि, रोहित शर्मा इस अनजाने रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे।
वनडे में सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने वाले कप्तान
- 12 - ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, अक्टूबर 1998 से मई 1999)
- 11 - पीटर बोरेन (नीदरलैंड, मार्च 2011 से अगस्त 2013)
- 11*- रोहित शर्मा (भारत, नवंबर 2023 से मार्च 2025)
ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja IND Vs AUS: हाथ से बहता रहा खून, फिर भी अंपायर ने क्यों जडेजा से पट्टी हटाने को कहा? समझिए नियम यहां
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुईस, नाथन ऐलिस, एडम जंपा और तनवीर सांघा।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Travis Head के विकेट के बाद भारत ने ली राहत की सांस, सेलिब्रेशन के वीडियो ने सब बयां कर दिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।