Ravindra Jadeja IND Vs AUS: हाथ से बहता रहा खून, फिर भी अंपायर ने क्यों जडेजा से पट्टी हटाने को कहा? समझिए नियम यहां
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 19वें ओवर के दौरान जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja removed tape from his bowling fingers) बॉलिंग करने आ रहे थे तो अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें पहले रोका और हाथ से टेप हटाने को कहा। स्टार ऑलराउंडर इस दौरान अंपायर को ये भी समझते हुए नजर आए कि उनके हाथ में इंजरी है लेकिन इसके बाद उन्हें हाथ से टेप निकालनी पड़ी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ravindra Jadeja Tape Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जा रहा है। इस मैच में कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। 144 रन के स्कोर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी है। मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अंपायर ने हाथ से टेप हटाने को कहा, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह?
Ravindra Jadeja को मजबूरन क्यों अंपायर के कहने पर अपने हाथ से हटानी पड़ी टेप?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के 19वें ओवर के दौरान जब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja removed tape from his bowling fingers) बॉलिंग करने आ रहे थे, तो अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने उन्हें पहले रोका और हाथ से टेप हटाने को कहा।
स्टार ऑलराउंडर इस दौरान ये समझते हुए नजर आए कि उनके हाथ में इंजरी है, इसलिए उन्होंने पट्टी बांधी हैं, लेकिन अंपायर ने मजबूरन उन्हें टेप हटाने को कहा। जैसे ही जडेजा ने हाथ से टेप निकाली तो उनकी उंगली से खून बहने लगा, जिसकी तस्वीरें कैमरे में भी कैद हो गई।
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS Semi Final: क्यों काली पट्टी बांधे मैदान पर उतरी टीम इंडिया? जानिए इसके पीछे की वजह
यह जडेजा का बाएं हाथ की उंगली रही, जिससे खून निकल रहा था। ICC के नियम के अनुसार, कोई भी गेंदबाज, जिस हाथ से गेंद डाल रहा है, उसे उस हाथ में कोई भी पट्टी करने की अनुमति नहीं होती हैं।
कानून 28.1 के अनुसार, "हाथ या उंगलियों के लिए सुरक्षा के लिए केवल अंपायरों की सहमति से ही टेप/ पट्टी पहनी जा सकती है।"
ऐसे में अंपायर ने नियम की वजह से जडेजा से टेप हाथ से हटाने को कहा। इस दौरान अंपायर-जडेजा को बात करता देख विराट और रोहित भी इस दौरान वहां पहुंचे।
Ball has hit on Ravindra Jadeja Blood is coming out well
Hope sir jadeja is fine pic.twitter.com/UwkHjpHRN2
— Name cannot be blank (@Quickadii) March 4, 2025
Ravindra Jadeja ने सेमीफाइनल में इन्हें बनाया अपना शिकार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे ICC Champions Trophy 2025 Semi Final मैच में रवींद्र जडेजा ने पारी के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को LBW आउट किया। इस दौरान मार्नस 29 रन बनाकर चलते बने।
इसके बाद जडेजा ने पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश इंग्लिस को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान वह 11 रन ही बना सके। अभी खबर लिखें जानें तक रवींद्र जडेजा ने कंगारू टीम के दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बना लिया हैं।
Umpire told Ravindra Jadeja to remove the tape from his bowling hands. pic.twitter.com/Q8wQTeDygQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
Umpire asked Jadeja to remove the protection tape. pic.twitter.com/y5DsmHvnXN
— Radha (@Rkc1511165) March 4, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।