Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zak Crawley और Ben Duckett ने बजाई भारतीय गेंदबाजों की बैंड, द ओवल में टीम इंडिया के माथे पर लगा कलंक

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:20 PM (IST)

    लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्‍ट के दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारतीय टीम 224 रन पर सिमट गई। इसके बाद बल्‍लेबाली करने उतरी इंग्‍लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की बैंड बाज दी। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने आते ही भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और 7 ओवर में ही टीम का स्‍कोर फिफ्टी के पार पहुंचा दिया।

    Hero Image
    सलामी जोड़ी ने लगाया अर्धशतक। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। द ओवल टेस्‍ट के दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारतीय टीम 224 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद बल्‍लेबाली करने उतरी इंग्‍लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की बैंड बाज दी।

    जैक क्रॉली और बेन डकेट ने आते ही भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया और 7 ओवर में ही टीम का स्‍कोर फिफ्टी के पार पहुंचा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम के माथे पर एक कलंक भी लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 बारी की फिफ्टी प्‍लस पार्टनरशिप

    टेस्ट मैचों में भारत के विरुद्ध किसी सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50+ साझेदारियों का रिकॉर्ड अब संयुक्‍त रूप से जैक क्रॉली और बेन डकेट के नाम हो गया है। दोनों टेस्‍ट में अब तक 8 बार यह कारनामा कर चुके हैं।

    इससे पहले वेस्‍टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स ने भी यह कारनामा किया था। इस लिस्‍ट में इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस की ओपनिंग जोड़ी भी है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर, बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन भी पहले विकेट के लिए 7-7 बार अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं।

    टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ किसी सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक 50+ साझेदारियां

    • 8*: जैक क्रॉली और बेन डकेट (इंग्लैंड)
    • 8: गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स (वेस्टइंडीज)
    • 7: एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड)
    • 7: मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर (ऑस्ट्रेलिया)
    • 7: बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन (ऑस्ट्रेलिया)

    आकाश ने तोड़ी साझेदारी

    द ओवल टेस्‍ट की पहली पारी में सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच 92 रन की पार्टनरशिप हुई। उन्‍होंने 77 गेंदों पर यह रन ठोक दिए। इस साझेदारी को आकाश दीप ने तोड़ा। 13वें ओवर में आकाश की गेंद पर डकेट ने रिवर्स स्कूप की कोशिश की और गेंद विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास पहुंची। जुरेल ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। आकाश ने पहले तो विकेट का जश्‍न मनाया और फिर डकेट के कंधे पर हाथ रखकर कुछ बातचीत की।

    यह भी पढ़ें- काली पट्टी नहीं इस बार व्‍हाइट हेडबैंड पहनकर उतरी इंग्‍लैंड टीम, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, तेज गेंदबाज Chris Woakes हुए बाहर; भारत की बल्ले-बल्ले