Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली पट्टी नहीं इस बार व्‍हाइट हेडबैंड पहनकर उतरी इंग्‍लैंड टीम, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:00 PM (IST)

    द ओवल में भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट का आज दूसरा दिन है। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ इंग्‍लैंड की पूरी टीम भी फील्डिंग करने मैदान पर उतरी। इस दौरान इंग्‍लैंड टीम व्‍हाइट हेडबैंड पहने नजर आई। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिरी पूरी टीम ने ऐसा क्‍यों किया।

    Hero Image
    पूरी टीम ने पहना व्‍हाइट हेडबैंड। इमेज- ईसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। द ओवल में खेले जा रहे 5वें टेस्‍ट का आज दूसरा दिन है। जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ भारत की ओर से करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर आए। इंग्‍लैंड की पूरी टीम भी फील्डिंग करने मैदान पर उतरी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान इंग्‍लैंड की पूरी टीम व्‍हाइट हेडबैंड पहने नजर आई। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठने लगा कि आखिरी पूरी टीम ने ऐसा क्‍यों किया। आमतौर पर कुछ दुखद होने पर टीम काली पट्टी पहनकर मैदान पर उतरती है।

    पूर्व बल्‍लेबाज का जन्‍मदिन

    दरअसल, आज इंग्‍लैंड के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज ग्राहम थोर्प का बर्थडे है। वह सिर पर पट्टी या रूमाल लगाकर खेलते थे। ऐसे में पूरी टीम उनकी याद में ऐसा कर रही है। दरअसल, 1 अगस्‍त 1969 को जन्‍में ग्राहम थोर्प की 4 अगस्‍त 2024 को दुखद मौत हो गई थी। 4 अगस्त 2024 की सुबह सरे के एशर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन की चपेट में आने के कारण निधन हो गया था। थोर्प कई वर्षों से अवसाद और चिंता से जूझ रहे थे। हाल ही में उनकी वाइफ ने यह खुलासा किया था। 

    करियर पर एक नजर

    ग्राहम थोर्प के करियर पर एक नजर डालें तो उन्‍होंने 100 टेस्‍ट मैच खेले थे। जुलाई 1993 में टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले ग्राहम थोर्प ने 179 पारियों में 44.66 की औसत और 45.89 की स्‍ट्राइक रेट से 6744 रन बनाए थे। इस दौरान उन्‍होंने 39 अर्धशतक के साथ ही 19 शतक भी लगाए थे।

    ग्राहम ने अपने करयिर में 82 वनडे मैच भी खेले थे। इस फॉर्मेट की 77 पारियों में उन्‍होंने 37.18 की औसत और 71.17 की स्‍ट्राइक रेट से 2380 रन बनाए थे। एकदिवसीय में वह कोई शतक नहीं लगाए पाए। इस प्रारूप में उनके नाम 21 फिफ्टी दर्ज हैं। साथ ही उनका बेस्‍ट स्‍कोर 89 रन है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 5th Test Highlights: करुण नायर ने 9 साल बाद टेस्‍ट में लगाई फिफ्टी, पहले दिन का खेल हुआ समाप्‍त

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: द ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, तेज गेंदबाज Chris Woakes हुए बाहर; भारत की बल्ले-बल्ले