IND vs ENG 5th Test Highlights: करुण नायर ने 9 साल बाद टेस्ट में लगाई फिफ्टी, पहले दिन का खेल हुआ समाप्त
India vs England Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) का इंग्लैंड दौरा अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट आज से ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड (Indian national cricket team vs England National cricket Team) के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर 204/6 है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian national cricket team) का इंग्लैंड दौरा अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट आज से ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड (England national cricket team) के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन स्टंप तक 6 विकेट खोकर 204 रन बना लिए हैं। करुण नायर ने 3146 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाया। वह 52 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन दोनों की कोशिश लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की होगी।
भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल LBW आउट हुए। उन्होंने 9 गेंदों पर 2 रन बनाए। केएल राहुल भी नजर जमाने के बाद क्रिस वोक्स के जाल में फंस गए। राहुल ने 40 गेंदों का सामना किया और 14 रन की पारी खेली। कप्तान शुभमन गिल अपनी गलती के कारण 21 के स्कोर पर रन आउट हुए।
100 से ज्यादा गेंद खेल चुके साई सुदर्शन अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 108 गेंदों पर 6 चौकों की बदौलत 38 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रवींद्र जडेजा के बल्ले से 9 रन निकले। सीरीज में पहली बार मौका पाने वाले विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदें खेली और 19 रन बनाए। जोश टंग और गस एटकिंसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
मेजबान इंग्लैंड टीम (England national cricket team) अभी सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में इंग्लिश टीम की कोशिश सीरीज जीतने पर है। दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा भारतीय टीम ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रॉ कराना चाहेगी।
IND vs ENG 5th Test Live scores: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त
द ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। बारिश के कारण पहले दिन 64 ओवर का ही खेल हुआ। स्टंप तक भारत का स्कोर 204/6 है। करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: 3146 दिन बाद करुण नायर ने लगाई फिफ्टी
करुण नायर ने 3146 दिन बाद टेस्ट में फिफ्टी लगाई है। उन्होंने 90 गेंदों पर यह फिफ्टी पूरी की। भारतीय टीम को इस समय सबसे ज्यादा जरूरत थी, जब नायर का अर्धशतक आया। भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: वोक्स हुए चोटिल
57वें ओवर में बाउंड्री बचाने के प्रयास में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए। ऐसे में वह मैदान से बाहर चले गए। वह बाएं कंधे के बल जमीर पर गिरे। इस दौरान वह काफी तकलीफ में नजर आए। साथी प्लेयर उन्हें बाहर ले गए।
IND vs ENG 5th Test Live scores: वोक्स हुए चोटिल
57वें ओवर में बाउंड्री बचाने के प्रयास में क्रिस वोक्स चोटिल हो गए। ऐसे में वह मैदान से बाहर चले गए। वह बाएं कंधे के बल जमीर पर गिरे। इस दौरान वह काफी तकलीफ में नजर आए। साथी प्लेयर उन्हें बाहर ले गए।
IND vs ENG 5th Test Live scores: 55 ओवर का खेल समाप्त
55 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन है। करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर डटे हुए हैं। दोनों की कोशिश है कि वह आज पूरे दिन बल्लेबाजी करें।
IND vs ENG 5th Test Live scores: भारत का छठा विकेट गिरा
भारतीय टीम का छठा विकेट गिर गया है। ऋषभ पंत की जगह टीम में आए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 19 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए।
IND vs ENG 5th Test Live scores: आधी भारतीय टीम लौटी पवेयिलन
रवींद्र जडेजा के रूप में भारतीय टीम को 5वां झटका लगा। पिछले टेस्ट में शतक लगाने वाले जडेजा फेल रहे। उन्होंने 13 गेंदों पर 1 चौके की मदद से 9 रन बनाए। जोश टंग ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।
IND vs ENG 5th Test Live scores: भारतीय टीम को लगा चौथा झटका
भारतीय टीम का चौथा विकेट भी गिर गया है। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन को जोश टंग ने पवेलियन भेजा। साई ने 108 गेंद खेलीं और 38 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए। नायर का साथ देने के लिए अब रवींद्र जडेजा मैदान पर आए हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: भारतीय टीम का शतक
35वें ओवर में साई सुदर्शन के चौके के साथ ही भारतीय टीम का शतक पूरा हो गया है। साई धीरे-धीरे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। करुण नायर भी उनका साथ दे रहे हैं। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: तीसरे सेशन का खेल शुरू
चाय काल के बाद अब तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। अगर बारिश नहीं होती है तो यहां से 40 ओवर का खेल होगा। साई सुदर्शन और करुण नायर क्रीज पर हैं। दोनों की नजर पार्टनरशिप पर है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: अंपायर ने किया निरीक्षण
चाय काल के बाद अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण किया। कुछ ही समय बाद पता चल जाएगा कि मुकाबला कितनी देर में शुरू होने वाला है। अब तीसरे सेशन का खेल शुरू होगा। दूसरे सेशन में 6 ओवर का खेल ही हुआ।
Update: If there is no further rain, Play will restart at 4:45PM Local time (9:15PM IST).
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
The current session can go on until 7:30PM Local time (12AM IST) - 69 overs remaining in the day. https://t.co/fDSoTWNGav
IND vs ENG 5th Test Live scores: चाय काल का एलान
लंच के 6 ओवर बाद ही टी का एलान कर दिया गया है। बारिश के चलते अंपायर्स ने यह फैसला लिया। टी तक भारत का स्कोर 85/3 है। साई सुदर्शन 28 रन बना चुके हैं। वहीं करुण नायर का खाता तक नहीं खुला है।
IND vs ENG 5th Test Live scores: बारिश के कारण फिर रुका मुकाबला
बारिश के कारण एक बार फिर मुकाबले को रोका गया है। भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 85 रन बना लिए हैं। करुण नायर और साई सुदर्शन नाबाद हैं।
IND vs ENG 5th Test Live scores: शुभमन गिल रन आउट
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर गया है। शानदार लय में नजर आ रहे और क्रीज पर निगाहें जमा चुके कप्तान शुभमन गिल रन आउट हुए। उन्होंने 35 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। अब करुण नायर मैदान पर आए हैं।
India vs England 5th Test Live Updates: दूसरे सेशन का खेल शुरू
लंच और बारिश के चलते दूसरे सेशन का खेल शुरू होने में देरी हुई। 7:30 बजे दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल मैदान पर हैं। दूसरा सेशन 9:35 तक खेला जाएगा। इसके बाद 9:55 तक चाय काल होगा।
India vs England 5th Test Live Updates: 7:30 बजे दूसरा सेशन शुरू होगा
अंपायर अहसान रजा और कुमार धर्मसेना 7 बजे मैदान का निरीक्षण करने आए। दोनों ने ग्राउंड स्टाफ से बात की। ऐसे में अब कुछ देर बाद मुकाबला शुरू हो जाएगा। भारतीय समयानुसार 7:30 बजे दूसरा सेशन शुरू होगा।
Update - If no further rain, play to restart at 7:30 PM IST; 3 PM local.#ENGvIND
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
India vs England 5th Test Live Updates: 7 बजे होगा निरीक्षण
बारिश के कारण मैदान गीला है। अंपायर अहसान रजा और कुमार धर्मसेना की तरफ से ये मैदान का निरीक्षण किया गया। अब भारतीय समयानुसार 7 बजे फिर से मैदान का निरीक्षण होगा। इसके बाद ही दूसरे सेशन को शुरू करने का फैसला लिया जाएगा।
UPDATE - Further pitch inspection to take place at 2.30 PM local time - 7 PM IST.#ENGvIND https://t.co/4MMZOsBPbb
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
India vs England 5th Test Live Updates: बारिश के कारण हो रही देरी
बारिश के कारण दूसरा सेशन शुरू होने में देरी हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण लंच को समय से पहले करना पड़ा। अब लंच समाप्त हो गया है, लेकिन, द ओवल के मैदान में अब तक बादल बरस रहे हैं।
India vs England 5th Test Live Updates: लंच ब्रेक
बारिश के चलते मुकाबले को रोकना पड़ा। ऐसे में अंपायर ने तय समय से पहले ही लंच ब्रेक का एलान कर दिया है। लंच तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन है। साई सुदर्शन 25 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
India vs England 5th Test Live Updates: बारिश के कारण रुका मैच
23 ओवर का खेल समाप्त हो गया था कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। ऐसे में मुकाबले को रोक दिया गया है। बारिश के कारण टॉस में भी देरी हुई थी। लंदन में सुबह से ही बारिश हो रही थी। ऐसे में पहले दिन का खेल प्रभावित होना तय है।
India vs England 5th Test Live Updates: भारत को लगा दूसरा झटका
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। शॉट बॉल को कट करने के प्रयास में केएल राहुल स्टंप आउट हुए। उन्होंने 40 गेंद खेल ली थीं और पैर जमा चुके थे। क्रिस वोक्स ने उन्हें बोल्ड किया। अब साई का साथ देने के लिए कप्तान शुभमन गिल मैदान पर आए हैं।
India vs England 5th Test Live Updates: 10 ओवर का खेल समाप्त
10 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन है। केएल राहुल का साथ साई सुदर्शन दे रहे हैं।
IND vs ENG, 5th Test Day 1 Live scores and updates: भारत को लगा पहला झटका
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। चौथे ओवर की पहली गेंद पर गस एटकिंसन ने यशस्वी जायसवाल को LBW आउट किया। यशस्वी ने 9 गेंदों पर 2 रन बनाए। गस की अंदर आती गेंद यशस्वी के पैड पर लगी। अंपायर ने गस की अपील की खारिज कर दिया। ऐसे में डीआरएस लिया गया और उसमें साफ नजर आया कि भारतीय सलामी बल्लेबाज विकेट के सामने थे।
India vs England 5th Test Live Updates: सलामी जोड़ी मैदान पर
टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने आ चुकी है। यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए केएल राहुल मैदान पर आए हैं। इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर क्रिस वोक्स ने किया।
IND vs ENG 5th Test: भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारत की प्लेइंग 11 में 4 बदलाव किए गए हैं। गिल लगातार 5वीं बार टॉस हारे हैं, वहीं पोप ने पहली बार कप्तानी करते हुए टॉस जीता है। करुण नायर को भारतीय टीम में जगह मिली है। ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। आकाश दीप की वापसी हुई है। वहीं जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, अंशुल कंबाजे और शार्दुल ठाकुर बाहर हुए हैं।
ENG vs IND 5th Test: टॉस में देरी
भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 3 बजे होना था। हालांकि, बारिश के बाद मैदान गीला होने के चलते टॉस में देरी हो रही है। हालांकि, थोड़ी ही देर में टॉस हो सकता है।
IND vs ENG 5th Test Live Score: बारिश की वजह से टॉस में देरी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के टॉस में बारिश की वजह से देरी हो गई है। द ओवल मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है।
IND vs ENG 5th Test Live: हैरान करने वाले आंकड़े
एक क्रिकेट फैन से द ओवल के आंकड़े सामने रखे हैं, जिससे कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग 11 में बनते हुए नहीं नजर आ रही है। द ओवल में पिछले 22 प्रथम-श्रेणी मुकाबलों में स्पिनर्स को केवल 79 विकेट मिले जबकि तेज गेंदबाजों ने 617 विकेट चटकाए।
IND vs ENG 5th Test Live: काले बादल घिरे हुए
द ओवल से ताजा अपडेट मिली है कि स्टेडियम पूरा काले बादलों से घिरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक टॉस में देरी हो सकती है। दोनों टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।
IND vs ENG 5th Test Live: तेज गेंदबाजों के लिए खुले अवसर
अभिषेक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि द ओवल में मौसम ने तेज गेंदबाजों के लिए अवसर खोल दिए हैं। पिच पर नमी होगी, जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने की पूरी उम्मीद है। त्रिपाठी ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि कुलदीप यादव को मौका मिलने की उम्मीदें मौसम के कारण कम हो गई हैं। शार्दुल ठाकुर का पलड़ा भारी हो गया है।
IND vs ENG 5th Test Live: द ओवल से लाइव रिपोर्टिंग
दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी इस समय द ओवल में मैच कवरेज करने के लिए मौजूद हैं। अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दो घंटे से द ओवल में बारिश नहीं हुई है। हालांकि, काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि द ओवल में आज के दिन रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।
IND vs ENG 5th Test Live: गौतम गंभीर ने भरा जोश
4 Tests ✅
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
Time for One Final Push in the series finale 👍
𝙇𝙚𝙩𝙨 𝙂𝙊! 👏👏#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/pj8a7AXb8N
ENG vs IND 5th Test: मौसम ने बढ़ाई टेंशन
लंदन में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। ऐसे में खेल का पहला सेशन बाधित हो सकता है। टॉस होने में भी देरी हो सकती है। दोपहर में भी बारिश का यलो अलर्ट है। ऐसे में फैंस को रुक-रुककर मुकाबले को देखना होगा।
England vs India: इंग्लैंड ने किया टीम का एलान
5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का एलान कर दिया था। चोट के चलते बेन स्टोक्स यह मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में ओली पोप कप्तानी करते नजर आएंगे।
ओली पोप (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
IND vs ENG 5th Test: लाइव ब्लॉग
दैनिक जागरण के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट आपकों यहां पढ़ने को मिलने वाली है।