Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: 'पूरा खोल दिया...', ओवैसी ने किया चैंपियन गेंदबाज पर कमेंट, मोहम्मद सिराज ने दिया शानदार जवाब

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 11:07 PM (IST)

    भारत ने अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। मोहम्मद सिराज ने आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए जिसकी असदुद्दीन ओवैसी ने तारीफ की। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल ने टीम की कप्तानी की।

    Hero Image
    सिराज ने ओवैसी को दिया जवाब। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। सिराज ने मैच में कुल 9 और दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिराज के इस प्रदर्शन की AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रशंसा की और सोशल मीडिया पर अपने साथी हैदराबादी के मैच विजयी प्रयास का जश्न मनाया। ओवैसी ने सिराज के प्रदर्शन पर कमेंट किया। उन्होंने एक्स हैंडल पर सिराज की तारीफ में लिखा, हमेशा विजेता के मोहम्मद सिराज! जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं, पूरा खोल दिया पाशा!

    सिराज ने दिया रिप्लाई

    बुधवार को भारत लौटे सिराज ने इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर। आप हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाते रहते हैं। बता दें कि सिराज ने पांच मैचों की सीरीज में कुल 23 विकेट चटकाए। अंतिम टेस्ट में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    गिल की शानदार शुरुआत

    इस सीरीज ने भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत की। जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के भरोसेमंद खिलाड़ियों ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। गिल ने एक कप्तान और बल्लेबाज, दोनों के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही अपने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।

    यह भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने छात्रा की मदद को बढ़ाया हाथ, 40 हजार रुपये फीस जमाकर जीता दिल