Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IND A vs AUS A: अब ऑस्‍ट्रेलिया की खैर नहीं, मोहम्‍मद सिराज और केएल राहुल मिलकर उड़ाएंगे कंगारुओं के होश

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:51 PM (IST)

    IND A vs AUS A भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच दूसरा व अंतिम अनाधिकृत टेस्‍ट मैच 23 सितंबर से लखनऊ में खेला जाएगा। भारत ए के लिए अच्‍छी खबर यह है कि त ...और पढ़ें

    मोहम्‍मद सिराज और केएल राहुल भारत ए से जुड़े

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में ऑस्‍ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकृत टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर से शुरू होगा। इस मैच से पहले दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत-ए टीम से जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी शनिवार को लखनऊ पहुंच गए। यूपीसीए के मुताबिक, भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें रविवार को इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। अभ्यास सत्र में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज भी हिस्सा लेंगे।

    जुरैल-पडिक्‍कल ने जड़े शतक

    हाल ही में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया, जिसमें टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतकीय पारी खेली।

    हालांकि, गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे के अलावा कोई भी कंगारू टीम के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद भी विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए।

    सिराज का इंग्‍लैंड में शानदार प्रदर्शन

    अब मोहम्मद सिराज की वापसी से दूसरे मैच में भारत की गेंदबाजी को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी। हाल ही में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

    अब देखना यह होगा कि दूसरे मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर इन दोनों बल्लेबाजों को किसकी जगह अंतिम-एकादश में शामिल करते हैं।

    यह भी पढ़ें- INDA vs AUSA Day 3: भारतीय बल्‍लेबाजों ने काटा गदर, Dhruv Jurel ने ठोका शतक तो श्रेयस अय्यर रहे फ्लॉप

    यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में हो सकती है रोहित-विराट की आखिरी सीरीज, 2027 विश्व कप की रणनीति में इन दोनों को नहीं देख रहा टीम प्रबंधन