Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border Gavaskar Trophy के बाद अब इस टीम में नहीं मिली Mohammed Shami को जगह, स्‍क्वॉड का एलान हुआ

    5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज के टीम इंडिया जल्‍द ऑस्‍ट्रेलिया रवाना होगी। इस बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान भी हो चुका है। वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट हीं खेलने वाले मोहम्‍मद शमी को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। अब भारतीय तेज गेंदबाज शमी को एक और टीम में मौका नहीं मिला है।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 04 Nov 2024 07:31 PM (IST)
    Hero Image
    करीब 1 साल से क्रिकेट नहीं खेले शमी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अब भारतीय टीम अगली टेस्‍ट सीरीज ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। 5 मैचों की इस टेस्‍ट सीरीज के टीम इंडिया जल्‍द रवाना होगी। इस बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान भी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं शमी

    वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट हीं खेलने वाले मोहम्‍मद शमी को बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। अब शमी को एक और टीम में मौका नहीं मिला है। शमी को रणजी ट्रॉफी के अगले दो राउंड के लिए बंगाल की टीम में जगह नहीं मिली। बंगाल का सामना कर्नाटक और मध्य प्रदेश से होगा।

    शमी ने अपने को बताया था‍ फिट

    मोहम्मद शमी टखने की चोट से उबरने के बावजूद एक्शन से बाहर हैं। पिछले महीने एक कार्यक्रम में बोलते हुए शमी ने कहा था कि उन्होंने अपनी "100%" गेंदबाजी शुरू कर दी है और "परिणाम अच्छे हैं"। बंगाल की कप्‍तानी अनुस्तुप मजूमदार ही करते नजर आएंगे। आकाशदीप को बंगाल की टीम में जगह नहीं मिली है। वह हाल ही में समाप्‍त हुई न्‍यूजीलैंड टेस्‍ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्‍सा थे।

    बंगाल टीम

    अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, सुदीप घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, मोहम्मद कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक।

    ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से पहले भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी! Mohammed Shami ने इंजरी पर दिया अपडेट

    टेस्‍ट क्रिकेट में शमी के आंकड़े

    भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने अपने करियर में अब तक 64 टेस्‍ट खेले हैं। इस दौरान 122 पारियों में उन्‍होंने 27.71 की औसत और 3.30 की इकॉनमी से 229 विकेट झटके हैं। 9/118 एक टेस्‍ट में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। शमी ने टेस्‍ट में ठीकठाक बल्‍लेबाजी भी की है। उन्‍होंने इस प्रारूप में 2 फिफ्टी की मदद से 750 रन बनाए हैं।

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, अभिमन्‍यू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्‍मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्‍णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर।

    ट्रैवलिंग रिजर्व

    मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

    ये भी पढ़ें: Mohammed Shami के करियर पर लग गया विराम! BCCI के एक फैसले ने फैंस को चौंकाया