IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल उड़ान नहीं भर सकते हैं मोहम्मद शमी! NCA ने फंसा दिया है पेंच
मोहम्मद शमी के जल्द ही ऑस्ट्रेलिया जाने की संभावना नहीं है। ऐसे संकेत हैं कि उन्हें अभी तक फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अभी भी तय नहीं कर पाया है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया कब भेजा जाएगा। असल में दुविधा यह है कि कब भेजा जाएगा न कि कब। एनसीए की एक टीम शमी की फिटनेस पर निगरानी रख रही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड टेस्ट में भारत की स्थिति कमजोर है। पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर अपने पैर नहीं जमा पाए। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। ऐसी रिपोर्ट है कि शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकते हैं। हालांकि, उन्हें NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिला है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) से NOC का इंतजार है। एक बार मोहम्मद शमी को एनसीए से NOC मिल जाए। इसके बाद मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं, लेकिन फिलहाल उनके जल्द जान की संभावना नहीं दिख रही है। बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट्स साइंस विंग ने अभी तक बीसीसीआई को पूरी तरह से क्लियर रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
एनसीए की टीम रख रही है नजर
एनसीए की एक टीम राजकोट गई थी, जहां वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेल रहे थे, ताकि उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा सके। इस टीम में एक राष्ट्रीय चयनकर्ता (एसएस दास), बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख (नितिन पटेल) और एक स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग ट्रेनर (निशांत बारदुले) शामिल थे। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति टेस्ट टीम में उनके शामिल होने के लिए एनसीए से नई फिटनेस टेस्ट के नतीजों का इंतजार कर रही है।
BCCI ने कर रखी है तैयारी
हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने सभी तैयारियां कर ली है। मोहम्मद शमी का वीजा भी तैयार है। एक बार उन्हें फिट घोषित कर दिया जाए, तो वह जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। फिलहाल शमी बंगला टीम के साथ बने रहेंगे।
गौरतलब हो कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था। इसके बाद उन्होंने एड़ी की सर्जरी करवाई, जिसके बाद से वह रेस्ट पर थे। फिर एनसीए में रिहैब पर चले गए। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट के साथ अपना कमबैक किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।