Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को दी गाली? वायरल हो गया दोनों की जुबानी जंग का Video

    भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी तूफानी गेंदबाजी के अलावा आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। सिराज ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में अपनी आक्रामकता का परिचय एक बार फिर दिया है। उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद कुछ ऐसा कर दिया कि पूरा स्टेडियम उनके खिलाफ हो गया और हूट करने लगा।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 07 Dec 2024 03:09 PM (IST)
    Hero Image
    ट्रेविस हेड का विकेट कर मोहम्मज सिराज ने बरपाया कहर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी ने भारत की मुश्किलें बढ़ाईं। हेड के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बढ़त ले ली है और मैच पर अपनी पकड़ भी मजबूत कर ली है। हेड अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। शतक पूरा होने के बाद तो हेड और खुलकर खेल रहे थे। अंत में मोहम्मद सिराज ने उनकी पारी का अंत किया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उस पर पूरा स्टेडियम सिराज के खिलाफ हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड ने 141 गेंदों का सामना कर 17 चौके और चार छक्कों की मदद से 140 रन बनाए हैं। हेड की इस पारी ने भारत के ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटने के अरमानों पर पानी फेर दिया। हेड ने शुरुआत धीमी की, लेकिन जैसे ही पैर जमाए उसके बाद तेजी से रन बनाए। हेड ने 111 गेंदों पर शतक पूरा किया जो डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने ठोकी सेंचुरी, बच्चे को याद कर मनाया जश्न, सिराज और पंत कहेंगे थैक्यू

    सिराज ने दी गाली

    हेड बेहद आक्रामक हो गए थे। ऐसे में सिराज ने अपनी एक यॉर्कर गेंद पर उन्हें भौचक्का कर दिया। हेड गेंद को समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए। इसके बाद सिराज काफी गुस्से में दिखे और हेड को देख उन्हें बाहर जाने का इशारा करते हुए कुछ शब्द कहे। सिराज को देख लग रहा था कि मानो वह हेड को जमकर गालियां दे रहे हैं। हेड ने भी सिराज के रिएक्शन को देखा और जाते हुए अपने मुंह से भी गुस्से में कुछ शब्द निकाले।

    दोनों की इस जुबानी जंग को देख पूरे स्टेडियम में हंगामा मच गया और सिराज को ऑस्ट्रेलियाई दर्शक हूट करने लगे। हेड जब वापस पवेलियन जा रहे थे तब सभी ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं।

    बना दिए रिकॉर्ड

    हेड ने इस पारी अपनी तूफानी बैटिंग से कुछ शानदार रिकॉर्ड बना दिए हैं। डे-नाइट टेस्ट में वह सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। हेड ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में 112 गेंदों पर शतक जमाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी हेड ही हैं। 2022 में एडिलेड में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 125 गेंदों पर शतक जमाया था।

    इसके अलावा वह डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। हेड ने डे-नाइट टेस्ट मैच में तीन शतक जमाए हैं। उससे आगे नाम उनके ही देश के मार्नस लाबुशेन का है जिनके नाम चार शतक हैं। पाकिस्तान के असद शफीक और श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने ने दो-दो शतक जमाए हैं। हेड की इस पारी के दम पर भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए हैं और मेहमान टीम पर 157 रनों की बढ़त ले ली है।

    यह भी पढे़ं-  IND vs AUS: 'इसको समझ हीं नहीं आ रही' विराट कोहली की स्लेजिंग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की नाक में किया दम, देखें मजेदार Video