IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने ठोकी सेंचुरी, बच्चे को याद कर मनाया जश्न, सिराज और पंत कहेंगे थैक्यू
ट्रेविस हेड ने एक बार फिर भारत के लिए परेशानी खड़ी की है। हेड ने एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया है। हेड को यहां तक पहुंचाने में मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत का अहम रोल रहा। दोनों ने हेड के कैच छोड़े। हेड इससे पहले टेस्ट चैंपियनशिप-2023 और वनडे वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में भी भारत के खिलाफ शतक जमा चुके हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप-2023 फाइनल, वनडे वर्ल्ड कप-2023 फाइनल में भारत के विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ने वाली ट्रेविस हेड एडिलेड में एक बार फिर भारत के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं। एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में हेड ने शानदार शतक जमा दिया है।
हेड शतक से पहले ही पवेलियन लौट गए होते, लेकिन मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत ने हेड को दो ओवर में दो जीवनदान दिए। सिराज ने 68वें ओवर में अश्विन की गेंद पर उनका कैच छोडा। इसके अगले ओवर में हर्षित राणा की गेंद पर ऋषभ पंत ने उनका कैच छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test: बल्लेबाजी के मूड में नहीं थे Mitchell Marsh, नॉट आउट होने के बाद भी लौट गए पवेलियन
तूफानी अंदाज में की बल्लेबाजी
हेड अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, इस पारी में उन्होंने धीमी शुरुआत की और बाद में एक्सीलेटर पर पैर रखा। अर्धशतक बनाने के बाद हेड और ज्यादा आक्रामक हो गए। वहीं जब उनके दो कैच छूटे उसके बाद तो हेड ने अपने हाथ खोले। शतक पूरा करने के बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने राणा पर तीन चौके मारे। हेड ने महज 111 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके लगाए और तीन छक्के मारे। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देख भारत की परेशानी बढ़ रही है। भारत को जल्दी से हेड के विकेट की तलाश है।
That's for baby Harrison!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
Another home-town ton for Travis Head! #AUSvIND | #PlayOfTheDay | @nrmainsurance pic.twitter.com/u4s6nV62RZ
बेटे को किया समर्पित
इस सीरीज से पहले हेड पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। शतक पूरा करने के बाद हेड ने जो सेलीब्रेशन किया उससे साफ पता चल रहा था कि उन्होंने ये शतक अपने बेटे को समर्पित किया है। वह अपने हाथ उस तरह से हिला रहे थे जैसे किसी बच्चे को गोदी में लेकर हिलाते हैं। उन्होंने शतक बनाने के बाद तुरंत अपने परिवार की तरफ देखा और जश्न मनाया। ये हेड का टेस्ट में कुल आठवां शतक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।