Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT 2024: 'अब तो बुला लो', मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए फिर भरी हुंकार, बंगाल को मिली रोमांचक जीत

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 02:53 PM (IST)

    मोहम्मद शमी पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप-2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। इसका कारण है शमी की चोट। इस समय शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं। बीते कुछ मैचों से उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है लेकिन अब बल्ले से भी कोहराम मचाया है जिससे उनकी टीम को मजबूती मिली।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ढाया कहर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के एडिलेड टेस्ट मैच में मात खाने के बाद एक खिलाड़ी की जमकर चर्चा हो रही है। ये खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। जसप्रीत बुमराह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें वो सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है जिसकी जरूरत है और इसलिए शमी को याद किया जा रहा है जो इस समय अपनी फिटनेस साबित करने में लगे हैं। इस दौरान शमी ने कुछ ऐसा कर दिया है कि चयनकर्ताओं का ध्यान उन पर गया होगा और वह उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने के बारे में सोच रहे होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शमी इस समय बंगाल के लिए भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस टीम का सामना सोमवार को क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ से था। जिसमें शमी ने अपने बल्ले से सुर्खियां बटोरी हैं। शमी ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए फिलहाल उड़ान नहीं भर सकते हैं मोहम्मद शमी! NCA ने फंसा दिया है पेंच

    188 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

    बंगाल की टीम लगातार विकेट खोती जा रही थी। टीम का सम्मानजनक स्कोर तक जाना मुश्किल लग रहा था। उम्मीद नहीं थी कि टीम 150 का आंकड़ा भी पार कर पाएगी या नहीं। हालांकि, शमी ने ऐसा बल्ला भांजा कि टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 159 रन बनाए। शमी ने 17 गेंदों का सामना किया और तीन चौके, दो छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 188.23 का रहा।

    इस मैच में शमी ने अपने कोटे के चार ओवर भी फेंके और महज 25 रन देकर एक विकेट लिया। ये विकेट सलामी बल्लेबाज अर्शलान खान का था जो उन्होंने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर लिया। चंडीगढ़ पूरे ओवर खेलने के बाद लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और नौ विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। बंगाल ने तीन रनों से जीत हासिल की जिसमें शमी का अहम रोल रहा।

    पहले भी दिखाया कमाल

    इससे पहले, राजकोट में राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में भी शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी और 26 रन देकर तीन विकेट लिए थे। बिहार के खिलाफ शमी ने एक विकेट लिया था। शमी पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। उस वर्ल्ड कप में उन्हें चोट लग गई थी और जिसके कारण वह अभी तक बाहर हैं। एनसीए ने अभी उन्हें ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए क्लीयरेंस नहीं दिया है। लेकिन शमी की कमी ऑस्ट्रेलिया में सभी को खल रही है।

    यह भी पढे़ं- अनाड़ी टीम ने मोहम्मद शमी को जमकर पीटा, मुंबई की जीत में श्रेयस-रहाणे चमके; पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो

    comedy show banner