वेलालेगे के पिता के निधन की खबर सुनकर मोहम्मद नबी ने कहा 'सॉरी', आंखों में दिखा भारी दुख- देखें Video
श्रीलंका के खिलाड़ी दुनिथ वेलालेगे ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अपने पिता को खो दिया। इसके बाद श्रीलंका की जीत की खुशी गम में बदल गई। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को जब ये खबर पता चली तो वह निराश से हो गए और सॉरी बोलने लगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने ग्रुब-बी के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को हार दिया और इसी के साथ सुपर-4 में जगह बना ली। मैच में मोहम्मद नबी का नाम चर्चा में रहा और इसका कारण अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में दुनिथ वेलालेगे के ओवर में जमाए पांच गेंदों पर पांच छक्के रहे। उनकी ये पारी काम नहीं आई और श्रीलंका ने मैच अपने नाम किया। मैच के बाद नबी को श्रीलंकाई खिलाड़ी वेलालेगे के पिता के निधन की खबर पता चली जिसे सुनकर वह निराश हो गए।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए। श्रीलंका ये टारगेट चार विकेट खोकर 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया। मैच के बाद पता चला की वेलालेग के पिता का निधन हो गया। इस खबर के बाद श्रीलंकाई टीम की खुशी गम में बदल गई। कुछ यही हाल नबी के साथ हुआ।
नबी ने कहा सॉरी
मैच के बाद जब नबी मैदान से बाहर जा रहे थे। तब कुछ लोगों ने नबी को वेलालेगे के पिता के निधन के बारे में बताया। जब नबी को लोगों ने बताया तो उन्होंने दोबारा पूछा। तब जब दोबारा बताया गया कि वेलालेगे के पिता का निधन हो गया है तो उन्होंने इसकी वजह पूछी। इस पर उन्हें बताया गया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। इस पर नबी दुखी हो गए और उन्होंने कहा, "सॉरी"
नबी के चेहरे पर इस बात का दुख साफ देखा जा सकता है। ये बात पता चलने के बाद नबी मुंह लटकाए बस की तरफ चल दिए।
The moment when Mohamed Nabi was informed about the sudden demise of Dunith Wellalage’s father. Mohamed Nabi hit 5 sixes of Dunith Wellalage’s bowling in the last over of Afghanistan’s innings. pic.twitter.com/sjfAUzQvE6
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 18, 2025
ऐसा रहा मैच
अफगानिस्तान ने नबी के 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उनके अलावा राशिद खान ने अंत में 23 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके मारे। उनके साथ कामिंडू मेंडिस 13 गेंदों पर 26 रन बनाने में सफल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।