Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेलालेगे के पिता के निधन की खबर सुनकर मोहम्मद नबी ने कहा 'सॉरी', आंखों में दिखा भारी दुख- देखें Video

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:09 PM (IST)

    श्रीलंका के खिलाड़ी दुनिथ वेलालेगे ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान अपने पिता को खो दिया। इसके बाद श्रीलंका की जीत की खुशी गम में बदल गई। अफगानिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद नबी को जब ये खबर पता चली तो वह निराश से हो गए और सॉरी बोलने लगे।

    Hero Image
    मोहम्मद नबी श्रीलंकाई खिलाड़ी का दुख सुनकर हो गए दुखी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका ने ग्रुब-बी के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को हार दिया और इसी के साथ सुपर-4 में जगह बना ली। मैच में मोहम्मद नबी का नाम चर्चा में रहा और इसका कारण अफगानिस्तान की पारी के आखिरी ओवर में दुनिथ वेलालेगे के ओवर में जमाए पांच गेंदों पर पांच छक्के रहे। उनकी ये पारी काम नहीं आई और श्रीलंका ने मैच अपने नाम किया। मैच के बाद नबी को श्रीलंकाई खिलाड़ी वेलालेगे के पिता के निधन की खबर पता चली जिसे सुनकर वह निराश हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 169 रन बनाए। श्रीलंका ये टारगेट चार विकेट खोकर 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया। मैच के बाद पता चला की वेलालेग के पिता का निधन हो गया। इस खबर के बाद श्रीलंकाई टीम की खुशी गम में बदल गई। कुछ यही हाल नबी के साथ हुआ।

    नबी ने कहा सॉरी

    मैच के बाद जब नबी मैदान से बाहर जा रहे थे। तब कुछ लोगों ने नबी को वेलालेगे के पिता के निधन के बारे में बताया। जब नबी को लोगों ने बताया तो उन्होंने दोबारा पूछा। तब जब दोबारा बताया गया कि वेलालेगे के पिता का निधन हो गया है तो उन्होंने इसकी वजह पूछी। इस पर उन्हें बताया गया कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है। इस पर नबी दुखी हो गए और उन्होंने कहा, "सॉरी"

    नबी के चेहरे पर इस बात का दुख साफ देखा जा सकता है। ये बात पता चलने के बाद नबी मुंह लटकाए बस की तरफ चल दिए।

    ऐसा रहा मैच

    अफगानिस्तान ने नबी के 22 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। उनके अलावा राशिद खान ने अंत में 23 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके मारे। उनके साथ कामिंडू मेंडिस 13 गेंदों पर 26 रन बनाने में सफल रहे।

    यह भी पढ़ें- India vs Oman: जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है विश्राम, इन दो गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पीसीबी और मोहसिन नकवी ने बदला रंग, रैफरी की शिकायत को लेकर ले लिया यू-टर्न