Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs Oman: जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है विश्राम, इन दो गेंदबाजों की चमक सकती है किस्मत

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    एशिया कप में ओमान के खिलाफ भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप लीग मुकाबला नतीजे के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं है। टीम प्रबंधन बड़े बदलाव के मूड में नहीं है लेकिन जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया जा सकता है। भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है ऐसे में टीम बुमराह को बड़े मैचों के लिए बचाकर रख सकती है।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह को मिल सकता है अगले मैच में आराम

    विशेष संवाददाता, जागरण दुबई : एशिया कप में भारतीय टीम के लिए ओमान के विरुद्ध अंतिम ग्रुप लीग मुकाबला भले ही नतीजे के लिहाज से अहम न हो, लेकिन टीम प्रबंधन इस मैच में बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं है। एकमात्र संभावना यही है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में विश्राम दिया जाए ताकि वे टूर्नामेंट के अहम पड़ावों के लिए पूरी तरह तरोताजा रहें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पहले ही सुपर-4 चरण में जगह बना ली है। आगे उसके मुकाबले 21, 24 और 26 सितंबर को होंगे और यदि टीम फाइनल तक पहुंचती है तो 28 सितंबर को भी खेलना होगा। इसका मतलब है कि भारत को सात दिनों के भीतर लगातार चार कठिन मैच खेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन जानता है कि बुमराह जैसे धुरंधर गेंदबाज की फिटनेस और ऊर्जा कितनी अहम है।

    इनको मिल सकता है मौका

    हालांकि यह साफ नहीं है कि बुमराह स्वयं इस मैच को छोड़ना चाहते हैं या नहीं, लेकिन निर्णय व्यावहारिक ²ष्टिकोण से लिया जाएगा। बेहतर यही होगा कि इस मैच में खेलने का जोखिम लेने के बजाय महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए फिट और तैयार रहें। अगर बुमराह को विश्राम दिया जाता है तो उनकी जगह टीम में अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा में से किसी को मौका मिल सकता है। अर्शदीप अपने करियर के 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से सिर्फ कुछ ही कदम दूर हैं।

    भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए यह मैच एक बेहतरीन अभ्यास साबित हो सकता है। टीम के शीर्ष और मध्यक्रम को मैच परिस्थितियों में अधिक समय बिताने की जरूरत है। भारत के शुरुआती दोनों मैच, यूएई और पाकिस्तान के विरुद्ध, इतने एकतरफा रहे कि बल्लेबाजों को लंबे समय तक क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं मिला। ऐसे में ओमान के विरुद्ध मुकाबला उन्हें आवश्यक लय और लयबद्धता हासिल करने का अवसर दे सकता है।

    ओमान के खिलाफ तैयारी होगी पुख्ता

    भारतीय टीम प्रबंधन जानता है कि सुपर-4 चरण में अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें अधिक चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती हैं। इसलिए ओमान के विरुद्ध मुकाबले को सिर्फ औपचारिकता के रूप में नहीं, बल्कि एक अभ्यास मैच की तरह भी देखा जा रहा है। यदि बल्लेबाजों को आवश्यक अभ्यास मिल जाता है और गेंदबाजीं संयोजन संतुलित रहता है, तो टीम इंडिया आगामी मुकाबलों में और मजबूती के साथ उतरेगी। इस तरह भारत के लिए ओमान के खिलाफ मैच भले ही अंक तालिका पर असर न डाले, लेकिन टीम संयोजन, खिलाड़ियों की फिटनेस और सुपर-4 की तैयारियों के लिहाज से इसका महत्व कम नहीं आंका जा सकता।

    यह भी पढ़ें- Team India Jersey Sponsors: भारतीय टीम के स्‍पॉन्‍सर्स की लिस्‍ट, किसका कॉन्ट्रैक्ट रहा सबसे महंगा?

    यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लाइव टीवी पर सूर्यकुमार को कहा 'सुअर' , Video देख भड़क उठे भारतीय फैंस