Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: पीसीबी और मोहसिन नकवी ने बदला रंग, रैफरी की शिकायत को लेकर ले लिया यू-टर्न

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:42 PM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसीन नकवी ने अपने एक्स हैंडल से उस पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की एसीसी में शिकायत की बात कही थी। नकवी को इस मामले में आईसीसी भी निराशा मिली है।

    Hero Image
    मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पोस्ट की डिलीट

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपनी बात ये यू-टर्न ले लिया है। टीम इंडिया के मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के हाथ न मिलाने पर एसीसी से शिकायत करने वाली पोस्ट को नकवी ने डिलीट कर दिया है। इस पोस्ट में नकवी ने दावा किया था कि उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एशिया कप-2025 के मैच में सात विकेट से हरा दिया था। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था जिसके बाद काफी बवाल मच गया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से भी इस मामले में दखल देने को कहा था।

    यह भी पढ़ें- पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लाइव टीवी पर लांघी भाषा की मर्यादा, बदतमीजी करते हुए सूर्यकुमार को कहा 'सुअर'

    पोस्ट में लिखा था ये

    नकवी ने जो पोस्ट डिलीट की है उसमें लिखा था कि मैच रैफरी पायक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों को ये निर्देश दिए थे कि वह आपस में हाथ न मिलाएं। उन्होंने ये भी दावा किया था कि रैफरी ने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया है। इसके अलावा उन्होंने ये भी आरोप लगाए थे कि मैच रैफरी का ये कदम एमसीसी के नियमों के मुताबिक खेल भावना के खिलाफ है।

    नकवी ने कहा था कि पीसीबी ने यूएई के खिलाफ होने वाले अगले मैच में पायक्रॉफ्ट को रैफरी न रखने की बात की है और ये भी कहा है कि अगर वह रैफरी होते हैं तो फिर पाकिस्तान मैच का बायकाट करेगा।

    आईसीसी ने खारिज की मांग

    पीसीबी ने आईसीसी में भी इस बात की शिकायत की थी। हालांकि, आईसीसी से उन्हें निराशा मिली है। आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट के खिलाफ की गई शिकायत को सिरे सा खारिज किया है। आईसीसी ने पीसीबी का मांग को खारिज कर दिया जिससे पाकिस्तान की जमकर बेइज्जती हुई है।

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। पायक्रॉफ्ट ने दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के आदेश नहीं दिए थे। भारतीय टीम की तरफ से भी यही बात कही गई है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस तरह के कोई निर्देश नहीं मिले थे।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup के बीच टीम इंडिया को मिला नया स्पांसर, BCCI को ड्रीम-11 से ज्यादा रकम देने वाली इस कंपनी ने मारी बाजी