IND vs ENG: बुमराह और कुलदीप को लेकर पूर्व कप्तान की बात सुनेंगे गौतम गंभीर और शुभमन गिल?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने दूसरे टेस्ट मैच को लेकर गौतम गंभीर और नए कप्तान शुभमन गिल को लेकर खास सुझाव दिया है। इस पूर्व कप्तान ने कहा है कि टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के ऊपर अधिक निर्भर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कुलदीप यादव को लेकर भी सुझाव दिया है।

हैदराबाद, पीटीआई : भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी आक्रमण में अधिक अनुभव जोड़ने और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बोझ कम करने की सलाह दी है। उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम में बाएं हाथ के कलाई स्पिनर कुलदीप यादव को खिलाने का समर्थन किया है।
अजहरुद्दीन ने कहा कि टीम बुमराह पर बहुत अधिक निर्भर है। यह सीरीज आसान नहीं है, क्योंकि आपको अधिक अनुभवी गेंदबाजों की जरूरत है, इसलिए टीम में कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: शुभमन गिल का एक मैसेज और एजबेस्टन पहुंचा ये स्पिनर, टीम इंडिया से जुड़ने की बताई वजह
दूसरे मैच में मिलेगी मदद
भारतीय टीम दो जुलाई से बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच खेलेगी जहां पिच सूखी रहने की उम्मीद है, जिससे कुलदीप को कुछ मदद मिल सकती है। अजहरुद्दीन ने टीम संयोजन को सही रखने की बात की ताकि टीम को लीड्स की हार से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि हम बल्लेबाजी के विफल होने के कारण हारे, लेकिन अब चयनकर्ताओं को सही खिलाड़ियों को चुनना होगा और मैच में गेंदबाजी भी सही होनी चाहिए। वहीं, नए टेस्ट कप्तान गिल का बचाव करते हुए 62 वर्षीय अजहरुद्दीन ने कहा कि उन्हें अपनी क्षमता साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। अजहरुद्दीन ने अपनी कप्तानी में भारत के लिए 47 टेस्ट में से 14 जीते थे।
जीत की सख्त जरूरत
भारत को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम इंडिया के लिए दो जुलाई से एजबेस्टन में शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी अहम हो गया है। अगर टीम इंडिया ये मैच गंवाती है तो फिर उसका सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा। नए कप्तान शुभमन गिल के पास कम अनुभव वाली टीम है जिसके साथ इंग्लैंड फतह कर वैसे भी आसान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।