IND vs ENG सीरीज के बीच इंग्लैंड को लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक
भारत के साथ खेली जा रही सीरीज के बीच इंग्लैंड के लिए एक बुरी खबर आई है। उसके दिग्गज क्रिकेटर का निधन हो गया है जिससे पूरा इंग्लैंड क्रिकेट जगत शोक में है। ये खिलाड़ी नॉर्थेम्पटनशर के लिए लंबे समय तक खेला और जमकर रन बनाए। इंग्लैंड को ये खबर दो जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले मिली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है। पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली थी। दूसरा टेस्ट मैच दो जुलाई से शुरू हो रहा है और इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इसका कारण है इंग्लैंड के एक दिग्गज क्रिकेटर का निधन। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज व्यान लार्किंस का 71 साल की उम्र में छोटी बीमारी के बाद निधन हो गया है।
लंबे समय तक नॉर्थेम्पटनशर के लिए खेलने वाले लार्किंस ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच और 25 वनडे मैच खेले थे। उन्हें नेड के नाम से जाना जाता था। वह 1979 से 1991 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेले। वह 1979 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी खेले थे और नंबर-7 पर बल्लेबाजी की थी। उन्होंने फाइनल में दो ओवर भी फेंके थे।
यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ छोड़ने वाले थे हेड कोच का पद, रोहित शर्मा ने ऐसे मनाया, फिर T20 WC ट्रॉफी के साथ हुई विदाई
वेस्टइंडीज में दिखाया जलवा
लार्किंस के करियर का सबसे यादगार पल 1889-90 के वेस्टइंडीज दौरे पर आया जहां सबिना पार्क में उन्होंने विजयी रन बनाए और अपनी टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। ये उनके करियर का सातवां टेस्ट मैच था जो उनके छठे टेस्ट के आठ साल बाद आया था। नॉर्थेम्पटनशर के साथ उनका करियर 700 मैचों का रहा। ये बल्लेबाज अपने शानदार स्ट्रोकप्ले और मस्तमौला अंदाज के लिए जाना जाता था। इसके बाद वह डरहम चले गए और यहीं से उन्होंने रिटायरमेंट लिया। अपने करियर में उन्होंने कुल 40,000 से ज्यादा रन नहीं बनाए और 85 शतक भी जमाए।
England Cricket is deeply saddened to learn that Wayne Larkins has passed away at the age of 71.
— England Cricket (@englandcricket) June 29, 2025
We offer our sincerest condolences to Wayne’s family and his many friends.
लग गया था बैन
लार्किंस का करियर और लंबा हो सकता था जो तीन साल बैन के कारण नहीं हो सका। 1982 में साउथ अफ्रीका के विरोधी टूर पर का हिस्सा बनने के कारण उनको ये बैन झेलना पड़ा था। बाद में जब ये बैन हटा तो वह वापसी करने में सफल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।