गौतम क्यों रहते हैं इतने गंभीर, मैदान पर क्यों हो जाती है लड़ाई? कपिल शर्मा के सामने उगली सच्चाई
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बड़ी बात यह है कि सभी खुलासे कोच गंभीर ने किए हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर यह खुलासे किए है। तीसरे सीजन का यह शो 5 जुलाई को टेलिकस्ट होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बड़ी बात यह है कि सभी खुलासे कोच गंभीर ने किए हैं। उन्होंने कपिल शर्मा के शो पर यह खुलासे किए है। यह शो 5 जुलाई को टेलिकस्ट होगा।
शो में पहुंचे कई क्रिकेटर
कपिल शर्मा के शो पर कोच गौतम गंभीर के अलावा ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा भी पहुंचे थे। इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती की। शो के प्रोमो वीडियो में इसे देखा जा सकता है। कपिल शर्मा ने गौतम गंभीर से सवाल किया कि वह इतने सीरियस क्यों रहते हैं? इस पर टीम इंडिया के हेड कोच ने मेजबार जवाब दिया।
उन्होंने कहा मैं सीरियस रहता हूं तभी तो इतने सारे लोगों के चेहरे पर खुशी लेकर आता हूं। गंभीर ने वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी। इतना ही नहीं उनकी कोचिंग में भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती।
प्लेयर्स ने जमकर मस्ती की
जब कपिल ने उनसे पूछा कि कोच साहब शो पर आए खिलाड़ी आज मस्ती कर सकते हैं। तो इस पर गंभीर ने कहा कि मुझे तो खुद उनसे इजाजत लेनी पड़ती है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी गंभीर के साथ वीडियो शेयर की। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
मैदान पर होने वाले विवाद पर बात की
शो में गौतम गंभीर ने यह भी बताया कि मैदान पर उनकी लड़ाई क्यों होती है? उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं फील्ड पर लड़ाई हो गई। लेकिन वह लड़ाई किसके लिए हुई। वह लड़ाई अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए होती है। बता दें कि गंभीर इन दिनों भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं। 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय टीम हार चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।